Madhya Pradesh Group 4 Solved Question Paper & Answer Key 2018

MP Vyapam Group 4 Answer Key जारी हो चुकी है। बता दे कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने 2714 MPPEB ग्रुप 4 पदों के लिए MP Vyapam recruitment 2018 जारी किया था। जिसमें सहायक ग्रेड III, शिघरा लेखक, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनो, कंप्यूटर ऑपरेटर, डीईओ, एडीईओ, एपीसीडी, सहायक, रिकॉर्ड क्लर्क, कोडिंग क्लर्क, जीएस, एआरआई, जूनियर स्टेनो सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद थे। जिसकी परीक्षा 28 और 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में आये सामान्य ज्ञान व कम्प्यूटर के सभी प्रश्नों का हल हम यहां दे रहे है।

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
1. भारतीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के अनुसार, वर्ष 2017 में उच्चतम अपराध दर किस राज्य में थी?
(A) पटना (B) बेंगलुरु
(C) मुम्बई (D) दिल्ली✔

2. किस हिन्दी फिल्म अभिनेत्री का जन्म और पालन-पोषण मध्य प्रदेश में हुआ था?
(A) आशा पारेख (B) जया बच्चन✔
(C) नूतन (D) हेमा मालिनी

3. 'रणजी ट्रॉफी चैम्पियनशिप' 2017-18 को किसने जीता?
(A) तमिलनाडु(B) विदर्भ✔
(C) कर्नाटक (D) दिल्ली

4. भौगोलिक क्षेत्र के सन्दर्भ में, मध्य प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है?
(A) पहला (B) दूसरा✔
(C) तीसरा (D) चौथा

5. वर्तमान केन्द्रीय मत्रिमण्डल में विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश में किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं?
(A) मंदसौर (B) खंडवा
(C) विदिशा✔(D) सीधी

6. मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य (आदर्श वाक्य) क्या है?
(A) शान्ति सवा न्याय (B) मृदु भावे ध्रिदा क्रुथे
(C) सेवा सुरक्षा शान्ति (D) देशभक्ति जन सेवा✔

7. 'भारतमाला' परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(A) राजमार्गों का निर्माण करना✔ 
(B) सभी बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना
(C) भारत की नदियों को जोड़ना
(D) सभी गाँवों को बिजली पहुँचाना

8. भारत सरकार की 'नई मंजिल' योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए सस्ते घरों का निर्माण
(B) गरीब बालिकाओं को लैपटॉप प्रदान करना
(C) अल्संख्यकों के लिए शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण✔ 
(D) बृहस्पति ग्रह पर उपग्रह भेजना

9. मध्य प्रदेश में गाँवों की कुल संख्या ..................है
(A) 50000 से अधिक✔(B) 40000 से कम
(C) 45001 और 50000 के बीच (D) 40001 और 45000 के बीच

10. किस भारतीय को वर्ष 2017 में विश्व सुन्दरी (मिस वर्ल्ड) के खिताब से नवाजा गया था?
(A) स्वाति मुप्पला (B) सना दुआ
(C) मानुषी चिल्लर✔(D) प्रियंका कुमारी

11. किस पद्य विभूषण पुरस्कार विजेता शास्त्रीय गायिका को 'ठुमरी की रानी' के नाम से जाना जाता है?
(A) गंगुबाई हंगल (B) गिरिजा देवी ✔
(C) लता मंगेशकर (D) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

12. प्रतिष्ठित एथलीट गगन नारंग किस खेल से जुड़े हुए हैं?
(A) मुक्केबाजी (B) तीरंदाजी
(C) शूटिंग✔(D) तलवारबाजी

13. मध्य प्रदेश के लगभग...........लोगों को आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जनजातियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
(A) 1/2 (B) 1/3
(C) 1/5 ✔(D) 1/4

14. मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कौन हैं?
(A) अर्चना चिटनिस✔(B) कुसुम महदेले
(C) माया सिंह (D) यशोधरा राजे सिंधिया

15. मध्य प्रदेश में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) सागर (B) इन्दौर
(C) भोपाल (D) ग्वालियर✔ 

16. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 'संबल योजना' का उद्देश्य क्या प्रदान करना है?
(A) किसानों के लिए ऋण छूट
(B) राज्य के सभी नागरिकों के लिए भोजन
(C) मुक्त या सब्सिडी वाली बिजली✔ 
(D) सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा

17. 'अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन ने मध्य प्रदेश के भोपाल, खरगोश और सागर नामक तीन जिलों में की स्थापना की है
(A) हार्डवेयर विनिर्माण यूनिट (हार्डवेयर मैनुफैक्चरिंग यूनिट)
(B) शिक्षक अध्यापन केन्द्रों (टीचर्स लर्निंग सेंटर्स)✔
(C) सॉफ्टवेयर विकास केन्द्रों (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर्स)
(D) कौशल विकास केन्द्रों (स्किल डेवलपमेंटर्स सेंटर्स)

सामान्य कम्प्यूटर (Computer Knowledge)
1. एमएस वर्ड 2007 में एक्शन Ctrl +S' का संचालन करती है?
(A) सेव✔ (B) उपरोक्त में कोइ नहीं
(C) एक्जिट (D) कॉपी

2. कौनसा एप्लीकेशन माइक्रोसॉफ्ट आॅफिस से सम्बन्धित नहीं है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट स्काइप✔ (B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(C) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट (D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

3. एमएस वर्ड 2010 में एक कैरेक्टर को बोल्ड करने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली शॉर्टकट की है?
(A) Ctrl + B✔ (B) Ctrl + A
(C) Ctrl + D (D) Ctrl + D

4. सीडी एवं हार्ड डिस्क को सामान्यत कहा जाता है?
(A) हार्डकॉपी (B) सॉफ्टकॉपी
(C) आउटपुट डिवाइस (D) सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस✔

5. 'कम्प्यूटर के जनक' के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) टेड नेल्सन (B) हरमन होलेरिथ
(C) चार्ल्स बैबेज✔ (D) ब्लेज पास्कल

6. एमएस वर्ड में, सुपरस्क्रिप्ट बनाने के लिए शॉर्टकट की क्या है?
(A) Shift+^ (B) Ctrl+ Shift+^
(C) Ctrl+= (D) Ctrl+ Shift++✔

7. एमएस एक्सेल 2010 में, स्प्रेडशीट का उपयोग के लिए किया जाता है
(A) केवल नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) (B) केवल लेखा परीक्षा (आॅडिटिंग)
(C) केवल वित्तीय पूर्वानुमान (D) उपर्युक्त सभी✔ 



8. एमएस एक्सेल 2010 में, रिबन को कम (मिनीमाइज) करने के लिए किन विधियों का उपयोग किया जाता है?
(A) केवल रिबन पर कहीं भी राइट क्लिक करें और फिर मिनी-माइज द रिबन पर क्लिक करें✔
(B) केवल Ctrl+F1 दबाएँ
(C) उपरोक्त सभी
(D) केवल किसी भी रिबन टैब पर डबल-क्लिक करें

9. एमएस एक्सेल 2010 में, कौनसा फंक्शन पेज लेआउट द्वारा किया जाता है?
(A) केवल पेज साइज एवं ब्रेक्स को समायोजित करने के लिए
(B) केवल पेज मार्जिन को समायोजित करने के लिए
(C) केवल पेज ओरिएंटेशन को समायोजित करने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी✔

10. एमएस एक्सेल 2010 में जब Ctrl+ A को दबाया जाता है, तो क्या होता है?
(A) कुछ भी सेलेक्ट नहीं होता है
(B) यह केवल रो को सेलेक्ट करता है
(C) यह केवल कॉलम को सेलेक्ट करता है
(D) यह पूरी वर्कशीट को सेलेक्ट करता है✔

11. एमएस एक्सेल 2010 में, प्रोग्राम सेटिंग्स बदलने का विकल्प इसमें पाया जा सकता है?
(A) इन्सर्ट टैब (B) होम टैब
(C) पेज लेआउट टैब (D) फाइल टैब✔

12. एमएस एक्सेल 2007 में, वह बिन्दु जहाँ डेटा की एक संगत सीब्ट को अलग-अलग पेज में ब्रेक किया जाता है............. कहलाता है?
(A) उपर्युक्त सभी (B) केवल लाइन ब्रेक
(C) केवल पेज ब्रेक प्रिव्यू केवल स्विच ✔ (D) केवल स्विच

13. एमएस एक्सेल 2010 में चयनित सेल पर आउटलाइन बॉर्डर बनाने के लिए शॉर्टकट की है?
(A) Ctrl + Shift +O (B) Ctrl + Alt +&
(C) Ctrl+ Shift +&✔ (D) Ctrl+ Alt + O

14. एमएस वर्ड 2007 में, ड्रॉ बॉर्डर आॅप्शन में इरेजर का क्या उपयोग होता है?
(A) रो और कॉलम को हटाने के लिए ✔
(B) केवल रो को हटाने के लिए
(C) पूरे पेज को हटाने के लिए
(D) केवल कॉलम को हटाने के लिए

15. एमएस वर्ड 2007 में, पंक्तियों (रो) एवं स्तम्भों (कॉलम) की कितनी न्यूनतम संख्या बनाई जा सकती है?
(A) 1 एवं 2 (B) 1 एवं 3✔
(C) 2 एवं 2 (D) 2 एवं 1

16. रैम एक............है
(A) हार्डवेयर (B) मेमोरी ✔
(C) स्टोरेज डिवाइस (D) सॉफ्टवेयर

17. हम वास्तव में एक्सेल 2007 को ​बेसिक...........ऐप्लिकेशन के रूप में उपयोग कर सकते है
(A) डेटाबेस ✔(B) इंटरनेट
(C) मल्टीमीडिया (D) आईओएस