HTET Previous Years Solved Question Papers in Hindi PDF

HTET Previous Years Question Paper Download: Haryana Teachers Eligibility Test में बहुत सारे उम्मीदवार भाग लेते है।इसी को ध्यान में रखकर हम यहां Haryana Teachers Eligibility Test (HTET) का लेवल 1- कक्षा I-V के लिए 24-12-2017 को हुआ पेपर का हल प्रश्न-पत्र व उसकी पूरी PDF भी दे रहे है। हरियाणा अध्याक पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्नों का व्याख्या सहित हल दिया गया है। उसके कुछ प्रश्न नीचे दिये गये है। ज​बकि परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें भाग-1 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाग-2 में हिंदी और अंग्रेजी भाषा, भाग-3 में सामान्य अध्ययन, भाग-4 में गणित और भाग-5 में पर्यावरण अध्ययन के प्रश्नों का हल आप PDF डॉउनलोड करके व्याख्या सहित हल देख सकते है।

1. 'समानान्तर खेल' क्या है?
(A) समूह में खेलना✓  (B) छोटे समूह में सहभागित्व
(C) रोल प्ले (D) अलग-अलग खेलना

2. विद्यालयों में सह-पाठ्येत्तर गतिविधियाँ क्यों आयोजित की जानी चाहिए?
(A) ये संस्था की प्रसिद्धि में सहायक हैं
(B) ये छात्र के समग्र विकास में सहायक हैं✓
(C) ये शुल्क लेने को न्यायोचित ठहराने में सहायक हैं
(D) ये उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अध्ययन में रुचि नहीं रखते

3. स्मृति स्तर के शिक्षण प्रतिमान के प्रतिपादक हैं?
(A) जॉन एफ. हरबर्ट✓ (B) एच.सी.मोरिसन
(C) नेड.ए. फ्लेन्डर्स (D) इनमें से कोई नहीं

4. मानसिक वृद्धि एवं विकास किस कारक द्वारा नियन्त्रित हैं?
(A) आनुवंशिकता (B) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण कारक✓
(C) केवल पर्यावरण कारक (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. अधिगम के नियम के तहत तत्परता का नियम प्रतिपादित किया है?
(A) एडवर्ड एल. थॉर्नडाइक ने✓ (B) जॉन बी. वाटसन ने
(C) इवान पेट्रोविच पावलव ने (D) मैक्स-वर्देमर ने

6. कौन बालक में नैतिक मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) प्रार्थना सभा (B) सही सामाजीकरण
(C) बुद्धि (D) सभी विकल्प सही हैं✓

7. किस बुद्धिलब्धि स्तर का बालक सामान्य बुद्धि वाला कहलाता है?
(A) 70-79 (B) 89-89
(C) 90-109✓ (D) 110-119

8. कौनसा उत्तर बाल्यावस्था का लक्षण है?
(A) हठी (B) समय की संकल्पना
(C) सामाजिक संकल्पना✓ (D) वीर पूजा

9. शिक्षार्थी की अभिरुचि एवं अभिक्षमता के बारे में वैध एवं विश्वसनीय निष्कर्ष पर पहुँचने की विधि है?
(A) वस्तुनिष्ठ प्रेक्षण विधि (B) अन्तर्निरीक्षण विधि
(C) प्रयोगात्मक विधि (D) सभी विकल्प सही हैं✓

10. कौनसा लक्षण अन्तर्मुखी व्यक्तित्व का नहीं है?
(A) आत्मकेन्द्रित (B) रुढ़िवादी
(C) सामाजिकता✓  (D) दब्बू




Post a Comment

0 Comments