CG Pre D.Ed. 2018 (छत्तीसगढ़ प्री.डी.एड) Solved Questions Papers


छत्तीसगढ़ प्री.डी.एड (CG Pre D.Ed. 2018) परीक्षा 7 जून 2018 का हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है। छत्तीसगढ़ में डी.एड प्रवेश भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 7 जून 2018 को राज्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित करवाई गयी थी। इसी CG Pre D.Ed. 2018 प्रवेश परीक्षा का पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी (exam paper with answer key) सहित यहाँ दिया गया है।



प्रवेश परीक्षा : Chhattisgarh Pre D.El.Ed 2018
परीक्षा की तिथि : 07/06/2018
कुल प्रश्न : 100

सामान्य ज्ञान के हल प्रश्न
1. कौनसी बीमारी वायरस से होती है?
(A) स्मॉल पॉक्स (B) रैबिज
(C) डेंगू (D) ये सभी

2. किस जिले में बारनवापारा अभ्यारण स्थित है?
(A) धमतरी (B) महासमुंद
(C) बिलासपुर (D) उत्तर बस्तर

3. किस दिन जनसंख्या दिवस मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई✔ (B) 11 जून
(C) 11 जनवरी (D) 11 अगस्त

4. किस मिट्टी पर नए जमाव होते रहते है?
(A) खादर मिट्टी✔ (B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी (D) पर्वतीय मिट्टी

5. विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए 'राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा' किस संस्थान के द्वारा आयोजित की जाती है?
(A) सी.बी.एस.ई. (B) एन.सी.ई.आर.टी.✔
(C) एन.सी.टी.ई. (D) एस.सी.ई.आर.टी.

6. कौनसा खनिज केवल इस राज्य में ही उत्पादित होता है?
(A) डोलोमाइट (B) हीरा
(C) टिन ✔ (D) स्वर्ण

7. किस राज्य का समुद्र तल सबसे लम्बा है?
(A) गुजरात✔ (B) केरल
(C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु

8. भारत में कितने राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है?
(A) 8 ✔ (B) 9
(C) 10 (D) 11

9. इस राज्य का नवीनतम राजस्व संभाग कौनसा है?
(A) जशपुर (B) दुर्ग ✔
(C) राजनांदगाँव (D) दंतेवाडा

10. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है?
(A) इस योजना की घोषणा 15 अगस्त, 2014 को हुई
(B) इस योजना को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में सम्मिलित
(C) यह समावेशी योजना है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. इस राज्य में खनन एवं उत्खनन किस क्षेत्र में शामिल है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र ✔(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं

12. उस प्रमुख महानुभाव का नाम बताएं जिसने पंचायती राज्य व्यवस्था का विरोध​ किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू (B) जे.बी.कृपलानी✔
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर (D) विजयलक्ष्मी पंडित

13. शिक्षा का अधिकार भारत के संविधान में किस संवैधानिक संशोधन द्वारा लाया गया?
(A) 84वाँ संशोधन (B) 42वाँ संशोधन
(C) 86वाँ संशोधन✔ (D) इनमें से कोई नहीं

14. निम्न में से किसे नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ?
(A) सी.वी. रमन (B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) मदर टेरेसा (D) इनमें से कोई नहीं✔

15. एयर कंडिशनिंग का आविष्कार किसने किया?
(A) एलेन. एम. ट्यूरिंग (B) डब्ल्यू.एम.कैरियर✔
(C) लेविस वाटरमैन (D) इनमें से कोई नहीं

16. बैक्टीरिया का शुद्ध कल्चर सर्वप्रथम किसने किया?
(A) अँटोनी व्हैन लेवनहॉक (B) एडवर्ड जेनर
(C) रॉबर्ट कोच✔ (D) इनमें से कोई नहीं

17. आइने-अकबरी पुस्तक किसने लिखी है?
(A) बाबर (B) हुमायूँ
(C) अबुल फजल✔ (D) मोहम्मद सागी मुस्तैन खान

18. राजा राममोहन राय किससे सम्बन्धित नहीं थे?
(A) सती बन्द करना (B) विधवा पुनर्विवाह✔
(C) अंग्रेजी को बढ़ावा देना (D) संस्कृत शिक्षा

19. ह्वेनसांग किस शताब्दी में भारत वर्ष आया था?
(A) छठवीं शताब्दी (B) सातवीं शताब्दी✔
(C) आठवीं शताब्दी (D) इनमें से कोई नहीं

20. एक राज्य का राज्यपाल भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में नियुक्त किया जाता है?
(A) अनुच्छेद 155✔ (B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 157 (D) इनमें से कोई नहीं
संविधान के अनुच्छेद 155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा, अनुच्छेद 156 में राज्यपाल की पदावधि एवं अनुच्छेद 156 में राज्यपाल की पदावधि एवं अनुच्छेद 157 में राज्यपाल पद के लिए अर्हताएं वर्णित की गई है।