जानिये, कौन कहां स्थित है सामान्य ज्ञान की सूची

माउंट एवरेस्ट कहां स्थित है, नीलगिरी पर्वत कहां स्थित है..आदि सामान्य ज्ञान के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, Banking, RRB, Police में पूछे जाते है। अगर कोई उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसका सामान्य ज्ञान हमेशा अपडेट होना जरूरी है। 'कहां स्थित है' Where is located संबंधी सामान्य ज्ञान के 2 से 3 प्रश्न अवश्य ही हर परीक्षा में आते है। इसलिए हम यहां अब तक पूछे सभी प्रश्नों का संग्रह लेकर आये है। इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े, यह आपकी सफलता के लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

अंकोरवाट मंदिर कहाँ स्थित है? – करोँग सिएम रीप, कंबोडिया
अंडमान निकोबार कहाँ स्थित है? – बंगाल की खाड़ी , भारत
अबोहर कहां स्थित है? – पंजाब
अमरकंटक कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
अमरनाथ कहाँ पर स्थित है? – श्रीनगर
अमेरिका कहां स्थित है? – उत्तर अमेरिका
अयोध्या कहाँ पर स्थित है? – उत्तर प्रदेश
अलवर कहां स्थित है? – राजस्थान
अहमदाबाद कहां स्थित है? – गुजरात
आनंद मंदिर कहां स्थित है? – म्यांमार
आनासागर कहाँ स्थित है? – अजमेर, राजस्थान
आभानेरी कहां स्थित है? – राजस्थान
आभानेरी मंदिर कहां स्थित है? – चाँद बावडी
आमेर का किला कहाँ स्थित है? – आमेर टाउन, राजस्थान
आरबीआई का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – मुम्बई
आसियान का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – जकार्ता (इंडोनेशिया)
इंडिया हाउस कहाँ स्थित है? – लन्दन
इंदिरा कॉल कहां स्थित है? – इंदिरा कटक (इंदिरा रिज)
इंदिरा पॉइंट कहाँ स्थित है? – निकोबार द्वीप
इंदौर कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
इमामबाड़ा कहाँ स्थित है? – लखनऊ
इलाहाबाद कहाँ स्थित है? – उत्तर प्रदेश
ईडन गार्डन कहाँ स्थित है? – कोलकाता
उच्चतम न्यायालय कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
उज्जैन कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
उज्जैन मंदिर कहां स्थित है? – उज्जैन, मध्यप्रदेश
उड़ीसा कहां स्थित है? – भारत के पूर्वी तट
उत्तराखंड कहाँ स्थित है? – उत्तर भारत
उदयपुर कहां स्थित है? – राजस्थान
ऊटी कहां पर स्थित है? – तमिलनाडु
एटलस पर्वत कहाँ स्थित है? – अफ़्रीका
एफिल टावर कहाँ स्थित है? – पेरिस
एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है? – आंटार्कटिका महाद्वीप
एलिफेंटा गुफा कहाँ स्थित है? – मुंबई
एलिफेंटा पास कहाँ स्थित है? – श्रीलंका
एलोरा की गुफाएं कहाँ स्थित है? – औरंगाबाद, महाराष्ट्र
एशिया महाद्वीप कहां स्थित है? – उत्तरी गोलार्द्ध
ओंकारेश्वर कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
ओंकारेश्वर मंदिर कहां स्थित है? – खंडवा, मध्य प्रदेश
ओजोन परत कहाँ स्थित है? – समताप मंडल
ओम पर्वत कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
ओम बन्ना कहां स्थित है? – राजस्थान
ओरछा कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
ओलंपिक म्यूजियम कहाँ स्थित है? – लोसाने,  स्विट्जरलैंड
कंचनजंगा कहाँ स्थित है? – सिक्किम
कपिलवस्तु कहाँ स्थित है? – नेपाल
करीला धाम कहाँ स्थित है? – अशोक नगर, मध्य प्रदेश
काजरी कहाँ स्थित है? – जोधपुर
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? – असम
कालिदास अकादमी कहाँ स्थित है? – उज्जैन, मध्यप्रदेश
कालीबंगा कहाँ पर स्थित है? – राजस्थान
कुंभलगढ़ कहां स्थित है? – राजस्थान
कुत्ते की छतरी कहां स्थित है? – राजस्थान
कुरुक्षेत्र कहाँ स्थित है? – हरियाणा
कुल्लू घाटी कहाँ स्थित है? – हिमाचल प्रदेश
केदारनाथ कहां स्थित है? – उत्तराखण्ड
कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है? – इक्वाडोर
कोलार कहाँ स्थित है? – कर्नाटक
खजुराहो मंदिर कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
खाटू श्याम जी कहां स्थित है? – सीकर, राजस्थान
खानवा कहाँ स्थित है? – भरतपुर, राजस्थान
खुसरो बाग कहाँ स्थित है? – लूकरगंज, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
खेतड़ी महल कहाँ स्थित है? – झुन्झुनू, राजस्थान
खैबर दर्रा/पास कहाँ स्थित है? –पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच
गंगोत्री कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
गया कहाँ स्थित है? – बिहार
गांधार कहां स्थित है? – पाकिस्तान का पश्चिमी तथा अफगानिस्तान का पूर्वी क्षेत्र
गुलमर्ग कहां स्थित है? – बारामूला, जम्मू-कश्मीर
गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ स्थित है? – मुंबई
गोगामेड़ी कहां स्थित है? – राजस्थान
गोरखपुर कहाँ स्थित है? – हरियाणा
गोलकुंडा कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
गोल्डन टेंपल कहां स्थित है? – अमृतसर
गोवा कहां स्थित है? – भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर
ग्रीनलैंड कहाँ स्थित है? – कनाडा आर्कटिक द्वीपसमूह के पूर्व में
ग्वालियर कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
घंटाघर कहां स्थित है? – गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
घाघरा नदी कहाँ स्थित है? – उत्तरी भारत
चार धाम कहाँ स्थित है? – बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम
चारमीनार कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
चित्तौड़गढ़ कहां स्थित है? – राजस्थान
चित्रकूट कहां पर स्थित है? – सतना, मध्यप्रदेश
चित्रकोट जलप्रपात कहाँ स्थित है? – छत्तीसगढ़
चिल्का झील कहां स्थित है? – ओड़िशा
चेन्नई कहां स्थित है? – तमिलनाडु
चेरापूंजी कहां स्थित है? – मेघालय

इन्हें भी जानें :
विश्व के प्रमुख देश, राजधानी एवं मुद्राओं की सूची
चर्चित व्यक्तियों की मृत्यु कब कहां हुई
चर्चित व्यक्तियों का जन्म कब और कहां हुआ

छप्पन का मैदान कहाँ स्थित है? – बाँसवाडा व प्रतापगढ़ के बीच
छीर सागर कहां स्थित है? – कैलाश पर्वत
जकार्ता कहाँ स्थित है? – इंडोनेशिया
जगन्नाथपुरी कहां स्थित है? – पुरी, ओड़िशा
जनकपुर कहां स्थित है? – नेपाल
जबलपुर कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
जमशेदपुर कहाँ स्थित है? – झारखण्ड
जयपुर कहाँ स्थित है? – राजस्थान
जावा खाई कहाँ स्थित है? – हिन्द महासागर
जूनागढ़ कहाँ स्थित है? – गुजरात
जोधपुर कहां स्थित है? – राजस्थान
जोशीमठ कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
झारखंड कहां स्थित है? – भारत
टकसाल कहाँ स्थित है? – कोलकाता
टिफिन टॉप कहाँ स्थित है? – अयार्पत्ता, नैनीताल, उत्तराखण्ड
टिहरी बांध कहाँ स्थित है? – नई टिहरी, उत्तराखण्ड
टेक्सटाइल उद्योग कहां स्थित है? – पानीपत
टोंस नदी कहाँ स्थित है? – सतना, मध्यप्रदेश
डल झील कहाँ स्थित है? – श्रीनगर
डलहौजी कहाँ स्थित है? – हिमाचल प्रदेश
डिएगो गार्सिया कहाँ स्थित है? – ब्रिटिश हिंद महासागरीय क्षेत्र, हिंद महासागर
डिगबोई कहाँ स्थित है? – असम
डीडवाना झील कहाँ स्थित है? – राजस्थान
डेनमार्क कहाँ स्थित है? – यूरोप
डोंगरगढ़ कहां स्थित है? – छत्तीसगढ़
तंजौर कहाँ स्थित है? – तमिलनाडु
तक्षशिला कहाँ पर स्थित है? – रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान
तवांग कहाँ स्थित है? – अरुणाचल प्रदेश
ताजमहल कहाँ स्थित है? – आगरा, उत्तर प्रदेश
तारागढ़ कहाँ स्थित है? – अजमेर, राजस्थान
ताल छापर अभयारण्य कहाँ स्थित है? – राजस्थान
तिब्बत कहाँ स्थित है? – चीन
तिरुपति बालाजी कहां स्थित है? – तिरुमाला, आंध्र प्रदेश
तिरुपति मंदिर कहाँ स्थित है? – आंध्र प्रदेश
त्रिनेत्र गणेश मंदिर कहां स्थित है? – रंथाम्भोरे फोर्ट, राजस्थान
थार का मरुस्थल कहाँ स्थित है? – भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में
दतिया कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
दमोह कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
दार्जिलिंग कहाँ स्थित है? – पश्चिम बंगाल
दिल्ली कहां स्थित है? – भारत
दुबई कहाँ स्थित है? – संयुक्त अरब अमीरात

देहरादून कहां स्थित है? – उत्तराखण्ड
द्वारका कहां स्थित है? – गुजरात
द्वारकापुरी कहां स्थित है? – शाहदरा, दिल्ली
धोलावीरा कहाँ स्थित है? – गुजरात
नर्मदा कहाँ स्थित है? – भारत के मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात राज्यों में
नांदेड़ कहां स्थित है? – महाराष्ट्र
नागपुर कहाँ स्थित है? – महाराष्ट्र
नागालैंड कहां स्थित है? – भारत
नाथुला कहाँ स्थित है? – सिक्किम
नाभिकीय ऊर्जा कहाँ स्थित है? – नरोरा, उत्तर प्रदेश
नेपाल कहां स्थित है? – एशिया
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? – मुंबई
नैनीताल कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
पंचवटी कहा स्थित है? – महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी के किनारे
पचमढ़ी कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
पानीपत कहाँ स्थित है? – हरियाणा
पालन खेत कहां स्थित है? – हिमाचल प्रदेश
पावागढ़ कहां स्थित है? – पंचमहल, गुजरात
पुणे कहां स्थित है? – महाराष्ट्र
पोखरण कहाँ स्थित है? – राजस्थान
फतेहपुर जिला कहाँ स्थित है? – उत्तर प्रदेश
फतेहपुर सीकरी कहाँ स्थित है? – उत्तर प्रदेश
फतेहसागर झील कहाँ स्थित है? – उदयपुर, राजस्थान
फीफा का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – ज़्यूरिख़ स्विट्ज़रलैंड
फुरफुरी नगर कहां स्थित है? – कहीं नहीं
फूल महल कहाँ स्थित है? – जोधपुर, राजस्थान
बद्रीनाथ कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
बनारस कहां स्थित है? – उत्तर प्रदेश
बरमूडा ट्राएंगल कहाँ स्थित है? – उत्तर अटलांटिक महासागर
बाबा धाम कहाँ स्थित है? – देवघर, झारखंड
बालाजी कहां स्थित है? – दौसा, राजस्थान
बिलासपुर कहां स्थित है? – छत्तीसगढ़
बीजापुर कहाँ स्थित है? – कर्नाटक
बुलंदशहर कहां स्थित है? – उत्तर प्रदेश
बेंगलुरु कहां स्थित है? – कर्नाटक
बेणेश्वर धाम कहाँ स्थित है? – सकर खैया, राजस्थान
बैकाल झील कहाँ स्थित है? – रूस
बैजनाथ धाम कहाँ स्थित है? – देवघर, झारखंड
बैरकपुर छावनी कहाँ स्थित है? – पश्चिम बंगाल
बोधगया कहाँ स्थित है? – बिहार
भानगढ़ कहां स्थित है? – राजस्थान
भारत कला भवन कहां स्थित है? – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
भारत का ताजमहल कहाँ स्थित है? – आगरा
भारत की राजधानी कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
भारत भवन कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
भिलाई कहां स्थित है? – छत्तीसगढ़
भीमकुंड कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
भीमबेटका कहां स्थित है? – रायसेन, मध्य प्रदेश
भीलवाड़ा कहां स्थित है? – राजस्थान
भेड़ाघाट कहां स्थित है? – मध्य प्रदेश
भोपाल कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
भोरमदेव कहां स्थित है? – छत्तीसगढ़
मनाली कहाँ स्थित है? – हिमाचल प्रदेश
मसूरी कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
महानदी कहाँ स्थित है? – रायपुर, छत्तीसगढ़
महाबलीपुरम कहाँ स्थित है? – तमिलनाडु
महाबलेश्वर कहाँ स्थित है? – महाराष्ट्र
महेश्वर कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
माउंट आबू कहाँ स्थित है? – राजस्थान
माउंट एवरेस्ट कहाँ स्थित है? – नेपाल
मानगढ़ धाम कहाँ स्थित है? – बांसवाड़ा, राजस्थान
मानसरोवर कहाँ पर स्थित है? – ‎तिब्बत‎, ‎चीन
मानसरोवर झील कहाँ स्थित है? – ‎तिब्बत‎, ‎चीन
मेहरगढ़ कहाँ स्थित है? – बलूचिस्तान में बोलन नदी के किनारे
मैनपाट कहाँ स्थित है? – छत्तीसगढ़
मोहनजोदड़ो कहाँ पर स्थित है? – सिंध (पाकिस्तान)
यमुना नदी कहां स्थित है? – उत्तरकाशी से इलाहाबाद तक
यूनान का पठार कहाँ स्थित है? – यूरोप महाद्वीप में
यूनिसेफ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – न्यूयॉर्क
यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – फ्रांस
रणथंबोर कहां स्थित है? – सवाई माधोपुर, राजस्थान
राखीगढ़ी कहाँ स्थित है? – हरियाणा
राजगृह कहाँ स्थित है? – बिहार
राजघाट कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
राजस्थान कहाँ स्थित है? – भारत
रामदेवरा कहां स्थित है? – राजस्थान
रामेश्वर धाम कहाँ स्थित है? – तमिलनाडु के सेतु तट पर
रामेश्वरम कहां स्थित है? – तमिलनाडु
रायपुर कहां स्थित है? – छत्तीसगढ़
रावतभाटा कहां स्थित है? – राजस्थान
राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला कहाँ स्थित है? – जमशेदपुर
रेगिस्तान कहाँ स्थित है? – अंटार्कटिक (विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल)
लंका कहाँ स्थित है? – श्री लंका
लंदन कहां स्थित है? – यूनाइटेड किंगडम
लक्षद्वीप कहाँ स्थित है? – भारत के दक्षिण-पश्चिम में हिंद महासागर में स्थित
लखनऊ कहाँ स्थित है? – उत्तर प्रदेश
लाओस कहाँ स्थित है? – दक्षिण पूर्व एशिया में
लुधियाना कहाँ स्थित है? – पंजाब
लोथल कहाँ स्थित है? – सरग्वाला, गुजरात
लोहागढ़ कहाँ स्थित है? – भरतपुर, राजस्थान
लौह स्तंभ कहाँ स्थित है? – दिल्ली में क़ुतुब मीनार के निकट स्थित
वर्धा कहाँ स्थित है? – महाराष्ट्र
वाटरलू कहाँ स्थित है? – बेल्जियम
विक्रमशिला कहाँ स्थित है? – भागलपुर, बिहार
विजय घाट कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
विशाखापट्टनम कहां स्थित है? – आंध्र प्रदेश
वुड फॉसिल पार्क कहाँ स्थित है? – जैसलमेर
वृंदावन कहां स्थित है? – उत्तर प्रदेश
वेनेज़ुएला कहाँ स्थित है? – दक्षिण अमेरिका
शक्तिपीठ कहां स्थित है? – उत्तर प्रदेश, वाराणसी
शांत घाटी कहाँ स्थित है? – केरल
शिकागो कहाँ स्थित है? – अमेरिका
शिर्डी कहां स्थित है? – महाराष्ट्र
शिलांग कहाँ स्थित है? – मेघालय
शिवखोड़ी कहां स्थित है? – जम्मू-कश्मीर
शिवालिक कहाँ स्थित है? – नेपाल
श्रीलंका कहां स्थित है? – हिंद महासागर के उत्तरी भाग में द्वीप पर
सांची कहाँ स्थित है? – मध्य प्रदेश
सांभर झील कहाँ स्थित है? – राजस्थान
सिंगापुर कहाँ स्थित है? – मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में
सिंधु घाटी कहाँ स्थित है? – उत्तर पूर्व अफगानिस्तान, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत में
सिकंदराबाद कहां स्थित है? – तेलंगाना
सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है? – कैलिफोर्निया
सुंदरवन डेल्टा कहाँ स्थित है? – भारत तथा बांग्लादेश
सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है? – पुरी, उड़ीसा
सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है? – वेरावल बंदरगाह, गुजरात
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी कहाँ स्थित है? – न्यूयॉर्क हार्बर
स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है? – अमृतसर
हरिद्वार कहाँ स्थित है? – उत्तराखण्ड
हल्दी घाटी कहाँ स्थित है? – उदयपुर, राजस्थान
हवा महल कहाँ स्थित है? – जयपुर, राजस्थान
हिमालय पर्वत कहां स्थित है? – पाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान और चीन
हैदराबाद कहाँ स्थित है? – तेलंगाना
हॉलीवुड कहाँ स्थित है? – लॉस एंजेलस
12 ज्योतिर्लिंग (शिवलिंग) कहां स्थित है? – गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी भारत, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, तमिलनाडु
51 शक्तिपीठ कहां कहां स्थित है? – पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, नेपाल, तिब्बत, श्रीलंका, कश्‍मीर, पंजाब, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा