Anekarthi Shabd अनेकार्थी शब्द-परीक्षाओं में पूछे शब्द

अनेकार्थी शब्द (Anekarthi Shabd) ऐसे शब्द होते है जिनके प्रयोग के आधार पर एक से अधिक अर्थ होते हैं, यानि वह कई अर्थों का बोध कराते है। अनेकार्थी शब्दों का प्रयोग यमक और श्लेष अलंकार में सर्वाधिक देखा जा सकता है। अनेकार्थी शब्द वैसे तो सभी सामान्य ज्ञान की परीक्षाओं में आते है लेकिन यह सामग्री हिंदी के पेपर के लिए विशेष लाभकारी है। तो आइये गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई और परीक्षाओं में पूछे अनेकार्थी शब्द की सूची देखें–


अंक (Ank) का अनेकार्थी शब्द – संख्या के अंक, नाटक के अंक, गोद, अध्याय, परिच्छेद, चिह्न, भाग्य, स्थान, पत्रिका का नंबर
अंग (Ang) का अनेकार्थी शब्द – शरीर, शरीर का कोई अवयव, अंश, शाखा
अंबर (Amber) का अनेकार्थी शब्द – आकाश,अमृत, वस्त्र
अक्षर (Akshar) का अनेकार्थी शब्द – नष्ट न होने वाला, अ, आ आदि वर्ण, ईश्वर, शिव, मोक्ष, ब्रह्म, धर्म, गगन, सत्य, जीव
अज (Aj) का अनेकार्थी शब्द – ब्रह्मा, बकरा, शिव, मेष राशि, जिसका जन्म न हो (ईश्वर)
अधर (Adhar) का अनेकार्थी शब्द – निराधार, शून्य, निचला ओष्ठ, स्वर्ग, पाताल, मध्य, नीचा, पृथ्वी व आकाश के बीच का भाग
अर्थ (Arth) का अनेकार्थी शब्द – धन, ऐश्वर्य, प्रयोजन, कारण, मतलब, अभिप्रा, हेतु (लिए)
आग (Aag) का अनेकार्थी शब्द – आगे का, श्रेष्ठ, सिरा, पहले
आम (Aam) का अनेकार्थी शब्द – सामान्य, एक फल, मामूली, सर्वसाधारण
उत्तर (Uttar) का अनेकार्थी शब्द – जवाब, एक दिशा, बदला, पश्चाताप
कनक (Kanak) का अनेकार्थी शब्द – स्वर्ण, धतूरा, गेहूँ, वृक्ष, पलाश (टेसू)
कर (Kar) का अनेकार्थी शब्द – किरण, हाथ, सूँड, कार्यादेश, टैक्स
कल (Kal) का अनेकार्थी शब्द – मशीन, आराम, सुख, पुर्जा, मधुर ध्वनि, शान्ति, बीता हुआ दिन, आने वाला दिन
काल (Kaal) का अनेकार्थी शब्द – समय, मृत्यु, यमराज, अकाल, मुहूर्त, अवसर, शिव, युग
कुल (Kul) का अनेकार्थी शब्द – वंश, जोड़, जाति, घर, गोत्र, सारा
कोष (Kosh) का अनेकार्थी शब्द – खजाना, फूल का भीतरी भाग
गति (Gati) का अनेकार्थी शब्द – चाल, हालत, मोक्ष, रफ्तार
गुरु (Guru) का अनेकार्थी शब्द – शिक्षक, बड़ा, भारी, श्रेष्ठ, बृहस्पति, द्विमात्रिक अक्षर, पूज्य, आचार्य, अपने से बड़े
ग्रहण (Grahan) का अनेकार्थी शब्द – लेना, सूर्य व चन्द ग्रहण
घट (Ghat) का अनेकार्थी शब्द – घड़ा, हृदय, कम, शरीर, कलश, कुंभ राशि
जल (Jal) का अनेकार्थी शब्द – बादल, समुद्र, जलाशय
जीवन (Jeevan) का अनेकार्थी शब्द – जल, प्राण, आजीविका, पुत्र, वायु, जिन्दगी
तात (Taat) का अनेकार्थी शब्द – पिता, भाई, बड़ा, पूज्य, प्यारा, मित्र, श्रद्धेय, गुरु
तीर (Teer) का अनेकार्थी शब्द – किनारा, बाण, समीप, नदी तट
दंड (Dand) का अनेकार्थी शब्द – सजा, डंडा, जहाज का मस्तूल, एक प्रकार की कसरत
धन (Dhan) का अनेकार्थी शब्द – सम्पत्ति, स्त्री, भूमि, नायिका, जोड़ मिलाना
नग (Nag) का अनेकार्थी शब्द – पर्वत, नगीना, वृक्ष, संख्या
पतंग (Patang) का अनेकार्थी शब्द – पतिँगा, सूर्य, पक्षी, नाव, उड़ाने का पतंग

पत्र (Patra) का अनेकार्थी शब्द – खत लिखाई, कनपटी के बाल
पर (Par) का अनेकार्थी शब्द– थप्पड़, आदर, सम्मान, मर्यादा, गौरव, चिह्न, तबले हथेली का आघात
पानी (Pani) का अनेकार्थी शब्द – अमल, मलरहित, कार्यान्वयन, नशा
फल (Phal) का अनेकार्थी शब्द – आम, सामान्य, एक, मामूली, सर्वसाधारण
बाल (Baal) का अनेकार्थी शब्द – कलम, लेखनी, कूँची, पेड़-पौधोँ की हरी लकड़ी, कनपटी
बल (Bal) का अनेकार्थी शब्द– सेना, ताकत, बलराम, सहारा, चक्कर, मरोड़
भेद (Bhed) का अनेकार्थी शब्द – हस्य, प्रकार, भिन्नता, फूट, तात्पर्य, छेदन
मत (Mat) का अनेकार्थी शब्द – सम्मति, धर्म, वोट, नहीँ, विचार, पंथ
मन (Man) का अनेकार्थी शब्द – योग, मेल, लगाव, मन की साधना, ध्यान, शुभकाल, कुल जोड़
मान (Maan) का अनेकार्थी शब्द – सम्मान, घमंड, रूठना, माप
मुद्रा (Mudra) का अनेकार्थी शब्द – बैठक, बैठने का कमरा, बैठने की मुद्रा, अधिवेशन, एक कसरत
योग (Yog) का अनेकार्थी शब्द – मेल, लगाव, मन की साधना, ध्यान, शुभकाल, कुल जोड़
रंग (Rang) का अनेकार्थी शब्द– वर्ण, नाच-गान, शोभा, मनोविनोद, ढंग, रोब, युद्धक्षेत्र, प्रेम, चाल, दशा, रँगने की सामग्री, नृत्य या अभिनय का स्थान
लाल (Lal) का अनेकार्थी शब्द – बेटा, एक रंग, बहुमूल्य पत्थर, एक गोत्र
वर (Var) का अनेकार्थी शब्द – अच्छा, वरदान, श्रेष्ठ, उत्तम, पति (दुल्हा)
वार (Vaar) का अनेकार्थी शब्द – दिन, आक्रमण, प्रहार
विधि (Vidhi) का अनेकार्थी शब्द – तरीका, विधाता, कानून, व्यवस्था, युक्ति, राख, महिमामय, पुरुष
व्यंजन (Vyanjan) का अनेकार्थी शब्द – हल-समाधान, खेत जोतने का यंत्र, व्यंजन वर्ण
संसार (Sansar) का अनेकार्थी शब्द – भव, उत्पति, शंकर
सुर (Sur) का अनेकार्थी शब्द – सूर्य, वीर, अंधा, सूरदास
सूत (Sut) का अनेकार्थी शब्द – तंतु ,धागा, रेशा, ग्राह, संतान, परमेश्वर
सोना (Sona) का अनेकार्थी शब्द – अरुण, लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी, सिँदूर
हल (Hal) का अनेकार्थी शब्द – समाधान, खेत जोतने का यंत्र, व्यंजन वर्ण
हार (Haar) का अनेकार्थी शब्द – पराजय, गले का आभूषण, पुष्प माला