UP LT Grade Teacher Solved Exam Paper 2018 - History in Hindi

UP LT Grade Exam Solved Paper 2018 : UPPSC HistoryAnswer Key - उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड–LT Grade) परीक्षा 2018 का आयोजन 29 जुलाई 2018 को प्रदेश के 39 जिलों में सम्पन्न हुआ। इसी परीक्षा के प्रश्न पत्र का इतिहास (History) का अनिवार्य प्रश्नपत्र के सभी 60 सवालों का हल यहां दिया गया है।


1. कनिष्क बौद्धधर्म के किस सम्प्रदाय का अनुयायी था?
(A) हीनयान (B) महायान
(C) वज्रयान (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. प्रथम जैन समिति किसने आहूत की थी?
(A) भद्रबाहु (B) गर्दभिल्ल
(C) स्थूलभद्र (D) देवर्धिगणि

3. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) बोध-गया (B) श्रावस्ती
(C) कुशीनगर (D) ऋषिपत्तन

4. ‘भगवती सूत्र’ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) बौद्धधर्म (B) जैनधर्म
(C) ब्राह्मण धर्म (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. मेगस्थनीज के लेखक में उल्लिखित ‘ऐग्रोनोमोई’ कौन है?
(A) प्रान्तीय अधिकारी (B) पुलिस अधिकारी
(C) जिले के अधिकारी (D) नगर के अधिकारी

6. सीरिया का राजदूत, डायमेकस किस मौर्य शासक के दरवार में आया था?
(A) चन्द्रगुप्त (B) बिन्दुसार
(C) अशोक (D) दशरथ

7. गुप्त सम्वत् 61 का मथुरा स्तम्भ-लेख सम्बन्धित है–
(A) समुद्रगुप्त से (B) चन्द्रगुप्त द्वितीय से
(C) कुमारगुप्त से (D) स्कन्दगुप्त से

8. राजराज प्रथम की माता का क्या नाम था?
(A) इलंगोनपिच्चि (B) पंचवन मादेवियार
(C) बानवन महादेवियार (D) वानवन महादेवी

9. इनमें से किस चोल शासक की उपाधि ‘गंगैकोण्ड’ थी?
(A) राजराज (B) राजेन्द्र प्रथम
(C) परान्तक (D) आदित्य प्रथम

10. द्वितीय राजतरंगिणी के रचनाकार थे–
(A) जोनराज (B) कल्हण
(C) श्रीवर (D) जयदेव

11. निम्नलिखित शासकों के शासनकाल को कालक्रम व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. मुहम्मद बिन कासिम 2. महमूद गजनवी
3. तैमूर 4. चंगेज खान
(A) 1 4 2 3 (B) 1 2 4 3
(C) 2 3 4 1 (D) 4 1 2 3

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. पृथ्वीराज चौहान, खाव्जा मुइनुद्दीन चिश्ती के समकालीन थे।
II. गियासुद्दीन तुगलक, निजामुद्दीन औलिया के समकालीन थे।
(A) केवल I (B) केवल II
(C) I और II दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद का निर्माण किसने कराया?
(A) आराम शाह (B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक (D) नसीरुद्दीन

14. इल्तुतमिश के विषय में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
I. इल्तुतमिश ने अपने प्रभुत्व की मान्यता खलीफा द्वारा प्राप्त की।
II. इल्तुतमिश ने बंगाल के सुल्तान गियासुद्दीन को हराकर लखनौती पर अधिकार किया।
नीचे दिए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल I (B) केवल II
(C) I और II दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का यादव शासक कौन था?
(A) प्रतापरुद्रदेव (B) हरिवर्मन
(C) काकुस्थवर्मन (D) रामचन्द्र

16. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
घटना– वर्ष
(A) सुल्तान खिलजी की हत्या – 1296 ई० (B) खिज्र खाँ ने दिल्ली का सिंहासन ग्रहण किया – 1414 ई०
(C) सिकन्दर लोदी ने एक नए नगर आगरा की स्थापना की – 1504 ई० (D) कन्नौज का युद्ध – 1530 ई०

17. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही का चयन कीजिए :
1. तैमूर का आक्रमण 2. सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन
3. बाजार नियंत्रण नीति 4. मलिक छज्जू का विद्रोह
कूट:
(A) 4, 1, 3, 2 (B) 3, 4, 2, 1
(C) 4, 3, 2, 1 (D) 1, 2, 3, 4

18. शेख सलीम चिश्ती का दरगाह स्थित है–
(A) लाहौर में (B) अजमेर में
(C) आगरा में (D) फतेहपुर सिकरी में

19. निम्नलिखित को उनकी निर्माण-तिथि के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. आगरा का किला 2. दिल्ली का लाल किला
3. कुतुबमीनार 4. ताजमहल
कूट:
(A) 1, 2, 3, 4 (B) 3, 1, 2, 4
(C) 2, 1, 3, 4 (D) 3, 4, 2, 1

20. ‘किरोरी’ शब्द किसकी प्रशासनिक व्यवस्था में राजस्व अधिकारी के लिए प्रयुक्त किया जाता था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह (D) अकबर

21. विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेव राय ने संरक्षण दिया था–
(A) बल्लभाचार्य को (B) माधवाचार्य को
(C) रामानुजाचार्य को (D) निम्बार्काचार्य को

22. निम्नलिखित में से कौ-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) देवराय द्वितीय : अब्दुर्रज्जाक (B) मु0 बिन तुगलक : इब्न बतूता
(C) महमूद गजनबी : अलबरूनी (D) बलबल : मार्को पोलो

23. ‘श्री सम्प्रदाय’ किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) शैवधर्म (B) वैष्णवधर्म
(C) बौद्धधर्म (D) जैनधर्म

24. अकबर के शासनकाल में प्रचलित एक ‘दाम’ दशमलव मुद्रा में कितने पैसे के बराबर थी?
(A) 1 ¼ B) 1 ½
(C) 02 (D) 2 1/2

25. मुगल साम्राज्य में ‘मीर-ए-तुजुक’ से तात्पर्य था–
(A) मुख्य सचिव (B) मुख्य वित्त अधिकारी
(C) मुख्य न्ययाधीश (D) पुलिस अधिकारी

26. निम्न घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोेग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. खुर्रम का विद्रोह 2. चौसा का युद्ध
3. धरमत का युद्ध 4. खुसरो का विद्रोह
कूट:
(A) 1 2 3 4 (B) 4 3 2 1
(C) 4 1 3 2 (D) 2 4 1 3

27. अकबर के शासनकाल में उपज का कितना प्रतिशत भू-राजस्व के रूप में किसानों से लिया जाता था?
(A) 16 2/3% (B) 20%
(C) 33 1/3% (D) 49 1/3%

28. ‘पैवकी’ शब्द से तात्पर्य था
(A) मन्दिर (B) कर
(C) गाँवों का समूह (D) भूमि

29. निम्न में से किस कृति को उसके फारसी अनुवादकों द्वारा ‘रज्मनामा’ शीर्षक दिया गया?
(A) लीलावती (B) महाभारत
(C) रामायण D) अथर्ववेद

30. भारत में पुर्तगालियों द्वारा प्राप्त किए गए स्थानों को उनके वर्षों से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
A. कालीकट 1. 1522B. कन्नानोर 2. 1525
C. धाबोल 3. 1500 D. पोन्नानी 4. 1502
कूट:
(A) 2 4 1 3 (B) 4 1 3 2
(C) 1 4 2 3 (D) 3 4 1 2


31. निम्न में से किस स्थान को 1661 में पुर्तगाल द्वारा दहेज स्वरूप अंग्रेजों को दिया गया?
(A) गोवा (B) दमन
(C) बम्बई (D) क्विलोन

32. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) ब्लैक होल – 20 जून, 1756 ई०(B) प्लासी का युद्ध – 23 जून, 1757 ई
(C) बक्सर का युद्ध – 22 अक्टूबर, 1764 ई०(D) देवगाँव की सन्धि – 17 दिसम्बर, 1818 ई०

33. ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ पारित हुआ था–
(A) 24 जुलाई 1856 को(B) 25 जुलाई 1856 को
(C) 26 जुलाई 1856 को(D) 28 जुलाई 1856 को

34. 1857 के विद्रोह के समय मुग़ल शासक कौन था?
(A) बहादुर शाह जफ़र (B मुहम्मद शाह रंगीला
(C) जहाँदर शाह (D) शाह आलम II

35. बिहार में 1857 के विद्रोह के नायक थे–
(A) तात्या टोपे (B) नाना साहेब
(C) मंगल पाण्डे (D) कुँवर सिंह

36. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. श्रीरंगपट्टनम की सन्धि 2. सूरत की सन्धि
3. सालबाई की सन्धि 4. वसई (बेसीन) की सन्धि
कूट :
(A) 4, 1, 2, 3 (B) 2, 3, 1, 4
(C) 1, 2, 3, 4 (D) 4, 3, 2, 1

37. इनमें से किसने भारत में बेपटिस्ट मिशनरियों की गतिविधियों को ‘विनाशक’ माना है?
(A) बेंटिक (B) मेकॉले
(C) वेलेजली (D) हेस्टिंग्स

38. कौन-सा मैसूर युद्ध ‘मंगलौर की सन्धि’ के साथ समास हुआ?
(A) प्रथम (B) तृतीय
(C) चतुर्थ (D) द्वितीय

39. डलहौजी के पहले ‘विलय का सिद्धांत’ को किस राज्य पर लागू किया जा चूका था?
(A) मांडवी (B) कोलाबा और जालौर
(C) सूरत (D) उपर्युक्त सभी

40. लंदन में ‘ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्थापना की थी–
(A) बाल गंगाधर तिलक ने (B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) दादाभाई नौरोजी ने (D) राजा राममोहन राय ने

41. भारत की जनगणना 1891 में जनगणना आयुक्त थे–
(A) प्लोडन (B) बेन्स
(C) रिज़ले (D) गेट

42. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. 1854 ई0 1. शिक्षा पर सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच
B. 1882 ई0 2. सैडूलर विश्वविद्यालय आयोग
C. 1904 ई0 3. हंटर शिक्षा आयोग
D. 1917 ई0 4. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
कूट:
A B C D
(A) 1 3 4 2 (B) 1 4 3 2
(C) 4 2 1 3 (D) 4 1 2 3

43. दक्षिणेश्वर सम्बन्धित है–
(A) महर्षि दयानंद से (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर से
(C) रामकृष्ण परमहंस से (D) अरबिन्दो से

44. इनमें से कौन ‘देवबन्द स्कूल’ से नहीं जुड़े हैं–
(A) शाह अब्दुल अजीज (B) मो० कासिम वनातोवी
(C) रशीद अहमद गंगोही (D) महमूद-उल-हसन

45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी युग में ‘भारतीय ग्लेडस्टोन’ की उपाधि दी गई–
(A) गोपाल कृष्ण गोखले को (B) दादाभाई नौरोजी को
(C) मोतीलाल नेहरू को (D) फिरोज शाह मेहता को

46. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए व इंगित कीजिए कि निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है।
सूची-1 सूची-2 (लेखक) (कृति)
(A) बी० जी० तिलक : गीता रहस्य (B) अरविन्दों घोष : दि आइडियल ऑफ़ ह्यूमन यूनिट
(C) जे० एल० नेहरू : दि यूनिट ऑफ़ इण्डिया (D) एस० सी० बोस : दि स्प्रिंगिंग टाइगर

47. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(संगठन) (संस्थापक)
(A) ऑल इण्डिया किसान सभा – महात्मा गाँधी (B) आत्मीय सभा – राजा राममोहन राय
(C) फॉरवर्ड ब्लॉक – सभाष चन्द्र बोस (D) रामकृष्ण मिशन – विवेकानन्द

48. महात्मा गांधी के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
I. 1920 ई० में उन्होंने असहयोग आंदोलन आरम्भ किया।
II. उन्होंने ग्राम उद्योग संघ प्रारम्भ किया था।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल I (B) केवल II
(C) I और II दोनों (D) न तो I और न ही II

49. सुभाष चन्द्र बोस ने स्वाधीन भारत की अस्थायी सरकार के गठन की घोषणा की थी–
(A) 19 अक्टूबर 1943 को (B) 20 अक्टूबर 1943 को
(C) 21 अक्टूबर 1943 को (D) 24 अक्टूबर 1943 को

50. 1947 में भारत-विभाजन के बाद किसे संयुक्त रक्षा समिति, जिसे सैनिक कर्मचारियों, हथियारों व युद्ध सामग्रियों के विभाजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, का सर्वोच्च सेनापति बनाया गया?
(A) रेडक्लिफ (B) माउन्टबेटन
(C) इस्मे (D) अॉचिनलेक

51. इनमें से किन्हें भारत के प्राग-इतिहास आरम्भ करने का श्रेय दिया जाता है?
(A) कॉमियाड़े (B) रॉबर्ट ब्रूस फूट
(C) एच० डी० संकालिया (D) डी टेरा

52. हड्डी की मातृदेवी मूर्ति प्राप्त हुई है?
(A) विंध्य घाटी के निम्न पूर्वपाषाण काल से (B) सोन घाटी के मध्य पूर्वपाषाण काल से
(C) बागोर के मध्य पाषाण काल से (D) विन्ध्य घाटी के उच्च पूर्वपाषाण काल से

53. धौलावीरा के निम्नवत प्रथम चरण का जमाव किस संस्कृति से सम्बंधित है?
(A) नवपाषणिक संस्कृति\ (B) प्राक-हड़प्पा ग्रामीण संस्कृति
(C) विकसित हड़प्पा संस्कृति (D) उत्तरवर्ती हड़प्पा संस्कृति

54. किस पुरास्थल के दुर्ग में ‘सात अग्नि कुण्ड’ प्राप्त हुए हैं?
(A) हड़प्पा (B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल (D) कालीबंगा

55. निम्न हड़प्पीय स्थलों में से किनमें चावल की खेती के प्रमाण मिले हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
I. कालीबंगा II. लोथल
III. मोहनजोदड़ो IV. सुरकोटड़ा
कूट :
(A)  I और II (B) I और III
(C) II और III (D) III और IV

56. बूचड़खाना क्षेत्र का साक्ष्य प्राप्त हुआ है–
(A) महदहा से (B) चोपनी माण्डो से
(C) दमदमा से (D) सराय नाहर राय से

57. हड़प्पा संस्कृति की पूर्वी सीमा थी–
(A) रोपड़ (B) संघोल
(C) आलमगीरपुर (D) राखीगढ़ी

58. ऋग्वेद के किस मण्डल में ‘गायत्री मन्त्र’ लिखा गया है?
(A) चतुर्थ (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) प्रथम

59. नारायण के साथ विष्णु के तादात्म्य का प्राचीन उल्लेख प्राप्त होता है?
(A) तैत्तिरीय आरण्यक से (B) महाभारत से
(C) पतंजलि के महाभाष्य से (D) बौधायन धर्मसूत्र से

60. इनमें से कौन वैदिक सूर्य देवता नहीं थे?
(A) सावित्री (B) विष्णु उरुक्रम
(C) विश्वकर्मा (D) सविता