भारत के पदाधिकारी से संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे? – सरदार वल्लभ भाई पटेल
भारत सरकार का सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन होता है? – भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव
भारत का सालिसिटर जनरल क्या होता है? – एक प्रशासनिक अधिकारी 
नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक कब सेवानिवृत होते हैं? – नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष आयु तक
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है? – एडवोकेट जनरल 
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे? – मोरारजी देसाई
किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी (Watch dog) के रूप में की जाती है? – नियत्रंक एवं महालेखा परीक्षक
किसे राज्य विधानमंडल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेनेे और बोलने का अधिकार है, किन्तु मतदान का अधिकार नहीं है? – महाधिवक्ता
केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है? – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में 
कौन-सा प्राधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? – भारत का महान्यायवादी
निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है? – लोकसभा अध्यक्ष
प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? – राज्यपाल
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है? – संघ तथा राज्य सरकार के लिए
भारत के एटॉर्नी जनरल (महान्यावादी) की नियुक्ति कौन करता है? – भारत का राष्ट्रपति
भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी सँभाला था? – नीलम संजीव रेड्डी 
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? – राष्ट्रपति 
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है? – अनुच्छेद 148
भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? –भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है? – भारत का महान्यायवादी
भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्शदाता है? – अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
भारतीय संविधान में किस पद का उल्लेख नहीं है? – उप-प्रधानमंत्री
भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व (अध्यक्षता) कौन करता है? – लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है? – लोकसभा उपाध्यक्ष को
लोकसभा अध्यक्ष किस रूप में शपथ लेता है? – लोकसभा के आम सदस्य के रूप में 
लोकसभा अध्यक्ष को पद की शपथ ग्रहण कौन कराता है? – शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होती
लोकसभा अध्यक्ष को प्रमिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया मिलता है? – 1,25,000
लोकसभा के पिता के रूप में कौंन जाने जाते हैं? – जी.वी. मावलंकर
लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? – अनन्तशयनम आयंगर
लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है? – लोकसभा अध्यक्ष 
लोकसभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएँ और मान्यताएँ प्रदान की जाती हैं? – कैबिनेट मंत्री
लोकसभा में विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता देने के लिए उसके दल के सदस्य की संख्या कुल सदस्यों की संख्या के कम-से-कम कितने प्रतिशत होनी चाहिए? – 10%
वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वितीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है? – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 
वह व्यक्ति कौन है जो संसद सदस्य नहीं होता है, लेकिन जिसे संसद को संबोधित करने का अधिकार है? – अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है? – राष्ट्रपति
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है? – लोकसभा का सर्वाधिक वरिष्ठ सदस्य