पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2021)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की सूची - 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन कौन रहे' 'पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे' पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री' आदि प्रश्न गूगल पर सर्च किए जाते है। इसी दृष्टि में हम यहां अबतक रह चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट आपको उपलब्ध करा रहे है। सनद रहे कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री पाकिस्तान की सरकार का प्रमुख होता है। जिसका चयन राष्ट्रीय विधानसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। पाकिस्तान में प्रधान मंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। यहां याद रखने योग्य बात यह है कि 14 अगस्त, 1947 को आजाद होने के बाद से अब तक पाकिस्तान का कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।


पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों पर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
● पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का क्या नाम है? – इमरान खान
● पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन था? – लियाकत अली खान
● पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी? – बेनजीर भुट्टो


नाम कार्यकाल राजनीतिक दल
लियाकत अली खान 14 अगस्त, 1947 से 16 अक्टूबर, 1951 तक मुस्लिम लीग
ख्वाजा नजीमुद्दीन 17 अक्टूबर, 1951 से 17 अप्रैल, 1953 तक मुस्लिम लीग
मोहम्मद अली बोगरा 17 अप्रैल, 1953 से 12 अगस्त, 1955 तक मुस्लिम लीग
चौधरी मोहम्मद अली 12 अगस्त, 1955 से 12 सितम्बर, 1956 तक मुस्लिम लीग
हुसैन शहीद शुहरावादी 12 सितम्बर, 1956 से 17 अक्टूबर, 1957 तक अवामी लीग
इब्राहीम इस्माइल चुंदरीगर 17 अक्टूबर, 1957 से 16 दिसम्बर, 1957 तक मुस्लिम लीग
फिरोज खान नून 16 दिसम्बर, 1957 से 7 अक्टूबर 1958 तक रिपब्लिकन पार्टी
नुरुल अमीन 07 दिसम्बर, 1971 से 20 दिसम्बर, 1971 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग
जुल्फिकार अली भुट्टो 14 अगस्त, 1973 से 05 जुलाई, 1977 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
मोहम्मद खान जुनेजो 24 मार्च, 1985 से 29 मई, 1988 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (स्वतंत्र)
बेनजीर भुट्टो 02 दिसम्बर 1988 से 06 अगस्त, 1990 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
गुलाम मुस्तफा जाटोई (कार्यवाहक) 06 अगस्त, 1990 से 06 नवम्बर, 1990 तक कोई नहीं
नवाज शरीफ 06 नवम्बर, 1990 से 18 अप्रैल, 1993 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
बलाख शेर मजारी (कार्यवाहक) 18 अप्रैल, 1993 से 26 मई, 1993 तक कोई नहीं
नवाज शरीफ 26 मई, 1993 से 18 जुलाई, 1993 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
मोईनुद्दीन अहमद कुरैशी (कार्यवाहक) 18 जुलाई, 1993 से 19 अक्टूबर, 1993 तक कोई नहीं
बेनजीर भुट्टो 19 अक्टूबर, 1993 से 05 नवम्बर, 1996 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
मलिक मिराज खालिद (कार्यवाहक) 05 नवम्बर, 1996 से 17 फरवरी, 1997 तक कोई नहीं
नवाज शरीफ 17 फरवरी, 1997 से 12 अक्टूबर, 1999 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
जफरउल्ला खां जमाली 21 नवम्बर, 2002 से 26 जून, 2004 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)
चौधरी सुजात हुसैन 30 जून, 2004 से 20 अगस्त, 2004 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)
शौकत अजीज 20 अगस्त, 2004 से 16 नवम्बर, 2007 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)
मोहम्मद मियां सोमरो (कार्यवाहक) 16 नवम्बर, 2007 से 25 मार्च, 2008 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू)
युसूफ रजा गिलानी 25 मार्च, 2008 से 19 जून, 2012 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
राजा परवेज अशरफ 22 जून, 2012 से 25 मार्च, 2013 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी
मीर हजार खान खोसो (कार्यवाहक) 25 मार्च, 2013 से 04 जून, 2013 तक कोई नहीं
नवाज शरीफ 05 जून, 2013 से 28 जुलाई, 2017 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
शाहिद खकान अब्बासी (कार्यवाहक) 01 अगस्त 2017 से 17 अगस्त 2018 पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)
इमरान खान 18 अगस्त 2017 से अब तक तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)