पीसीएस मुख्य परीक्षा 18 जून से, विषयवार कार्यक्रम जारी


पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 के परिणाम संशोधन के मामले में सुप्रीमकोर्ट से स्टे मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 18 जून से 6 जुलाई तक दो सत्रों में इलाहाबाद व लखनऊ के निर्धारित केंद्रों पर होगी।



आयोग के अनुसार प्रथम सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से शा​म 5 बजे तक होगी। केवल सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की अवधि दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।

आयोग के सचिव जगदीश् के मुताबिक 20 जून को अनिवार्य विषय की परीक्षा समाप्ति के बाद एक दिन का गैप तथा 29 जून, 30 जून व 01 जुलाई, 2018 को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने के कारण इन तिथियों पर मुख्य परीक्षा प्रस्तावित नहीं की गई है।

पीसीएस मुख्य परीक्षा की यह तीसरी तिथि : यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017 को दो बार स्थगित किया। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन आयोग ने परीक्षा को स्थगित करते हुए नई तिथि 17 मई निर्धारित की। बाद में आयोग ने 17 मई की परीक्षा तिथि भी स्थगित कर दी। अब तीसरी बार 18 जून से मुख्य परीक्षा की तिथि जारी हुई है।

मुख्य परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम
18 जून
– प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र
19 जून – प्रथम सत्र में हिंदी, द्वितीय सत्र में निबंध
21 जून – प्रथम सत्र में समाजशास्त्र/समाजकार्य/नृविज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में समाजशास्त्र/समाजकार्य/विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र
22 जून – प्रथम सत्र में रक्षा अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में रक्षा अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र
23 जून – प्रथम सत्र में इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र

24 जून – प्रथम सत्र में राजनीति विज्ञान एवं अंतरर्राष्ट्रीय संबंध/लोक प्रकाशन प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में राजनीति विज्ञान एवं अंतरर्राष्ट्रीय संबंध/लोक प्रकाशन द्वितीय
25 जून – प्रथम सत्र में भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में भूगोल द्वितीय प्रश्नपत्र
26 जून – प्रथम सत्र में दर्शन शास्त्र/प्रबंध प्रथम प्रश्नपत्र, द्वितीय सत्र में दर्शन शास्त्र /प्रबंध द्वितीय प्रश्नपत्र
27 जून – प्रथम सत्र में अंग्रेजी/उर्दू/अरबी/हिंदी/फारसी/संस्कृत साहित्य/भू-विज्ञान प्र​थम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में अंग्रेजी/उर्दू/अरबी/हिंदी/फारसी/संस्कृत साहित्य/भू-विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र
28 जून – प्रथम सत्र में गणित/सांख्यिकी/वनस्पति विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में गणित/सांख्यिकी/वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र
02 जुलाई – प्रथम सत्र में प्राणि विज्ञान/भौतिकी विज्ञान/वाणि​ज्य एवं लेखांकन प्रथम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में प्राणि विज्ञान/भौतिकी विज्ञान/वाणि​ज्य एवं लेखांकन द्वितीय प्रश्नपत्र
03 जुलाई – प्रथम सत्र में मनोविज्ञान/पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में मनोविज्ञान/पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र
04 जुलाई – प्रथम सत्र में अर्थशास्त्र/कृषि प्रथम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में अर्थशास्त्र/कृषि द्वितीय प्रश्नपत्र
05 जुलाई – प्रथम सत्र में विधि/रसायन शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र तथा द्वितीय सत्र में विधि/रसायन शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र
06 जुलाई – प्रथम सत्र में सिविल अभियंत्रण/यांत्रिक अभियंत्रण/विद्युत अभियंत्रण/कृषि अभियंत्रण तथा द्वितीय सत्र में सिविल अभियंत्रण/यांत्रिक अभियंत्रण/विद्युत अभियंत्रण/कृषि अभियंत्रण द्वितीय प्रश्नपत्र