Important Current Affairs March-April 2018 in Hindi with Free PDF

Current Affairs in Hindi March-April 2018–Hello Students, आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे दोस्तों के लिए हम लेकर लाए है Latest GK – Current Affairs April 2018 (करेंट अफेयर्स अप्रैल 2018। जैसा की सभी जानते है कि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो उसमें सफलता के लिए Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स) पढना तथा याद रखना बेहद ज़रूरी होता है। आपकी इसी तैयारी को ध्यान मे रखते हुए हम आपके लिए करेंट अफेयर्स लेकर आए है ताकि आपकी तैयारी और अच्छी हो! हमारी सलाह है कि Current Affairs को ध्यान से पढ़े तथा अपने दोस्तों को भी बताए करें।




1. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दिल्ली डेयरडेविल्स का नया कप्तान कौन बनाया गय? –श्रेयस अय्यर
2. किस एक्ट के तहत 12 साल तक के बच्चे से रेप पर फांसी की सज़ा तय की जाएगी? – पोक्सो
3. महाराष्ट्र सरकार ने किस दिग्गज अभिनेता को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है? – धर्मेद्र
4. कौन कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं? – मनिका बत्रा
5. पुलित्ज़र पुरस्कारों 2018 में किस समाचार पत्र को सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया? – न्यूयॉर्क टाइम्स
6. हाल ही में कौन-सा बैंक देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है? – कोटक महिंद्रा बैंक
7. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है? – गगन शक्ति 2018
8. हाल ही में जारी ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में किसे भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया है? – सैमसंग
9. किस देश में अब तक का पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है? – स्वीडन
10. किस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना जाता है? – बेंगलुरु
11. संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर सूची में 1073 स्थल शामिल हैं जिनमें से इटली में 53, चीन में 52 और भारत में कितने स्थल स्थित हैं? – 36
12. किस देश में हाल ही में 35 वर्षों में पहला सिनेमाघर खोला गया? – सऊदी अरब
13. किसे क्यूबा का राष्ट्रपति हाल ही में चयनित किया गया? – मिगेल डियाज़
14. इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अबिये अहमद
15. हाल ही में अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड ने अपना नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की? – द किंगडम ऑफ इस्वातिनी
16. भारत की किस स्थान पर मौजूद सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है? – लखनऊ
17. निजी क्षेत्र के किस भारतीय बैंक को हाल ही में आरबीआई ने लंदन और सिंगापुर में ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी? – येस बैंक
18. राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई किस प्रणाली को हाल ही में पांच राज्यों ने आरंभ किया? – ई-वे बिल प्रणाली
19. हाल ही में किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया? – मेघालय
20. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं? – भारत



21. किस देश के एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया? – चीन
22. हाल ही में किस देश में 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर देखा गया है? – चीन
23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के मांडला में 'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान' की शुरुआत की? – मध्य प्रदेश
24. अमेरिका ने हाल ही में किस देश के सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है? – रूस
25. रेंडस्टैड इम्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की कौन सी कम्पनी सर्वश्रेष्ठ है? – हिंदुस्तान यूनीलीवर
26. हाल ही में आईपीएल-11 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है? – एबी डिविलियर्स
27. विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कितने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की? – 24
28. भारत सरकार ने विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की शुरुआत की? – स्टडी इन इंडिया
29. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किस देश के सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं? – पाकिस्तान
30. एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की कौन सी कम्पनी सर्वश्रेष्ठ है? – हिंदुस्तान यूनीलीवर
31. किस शहर में पहले अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली
32. किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया? – मेघालय
33. किस राज्य को सर्वाधिक फिल्मन अनुकूल राज्य पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया? – मध्य प्रदेश
34. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है? – गगन शक्ति 2018
35. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित किस राष्ट्रीय योजना का हाल ही में शुभारम्भ किया? – आयुष्मान भारत योजना
36. आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम है? – बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)
37. हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार किस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई? – डॉल्फिन
38. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं? – भारत
39. भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – जम्मू-कश्मीर
40. किस देश ने 700 किलोमीटर रेंज वाली बाबर मिसाइल का सफल परीक्षण किया? – पाकिस्तान