Automobile Questions Answers for RRB Loco Pilot, ITI & Interview

Automobile Questions and Answers in Hindi – हम यहां मोटर व्हीकल के प्रश्न और उत्तर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादातर परीक्षा मे पूछा जाता है, इन प्रश्नो को ध्यान से समझ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके। आप जानते होगें कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों की बनावट, निर्माण प्रक्रिया, मशीनों की पूरी जानकारी आदि के बारे में अध्ययन करता है। RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए उपयोगी यह प्रश्न श्रंखला अवश्य पढ़ ले।


1. इंजन के फ्यूज सप्लाई सिस्टम का मुख्य भाग कौन-सा है? – कारबूरेटर
2. क्वायल स्प्रिंग किस धातु का बना होता है? – स्टील का
3. ईधन के आधार पर ऑटोंमोबाइल गाड़ियों को कितने प्रकार में बांटा गया है? – दो (पेट्रोल गाड़ियां ​तथा डीजल गाड़ियां)
4. टोयोटा एवं निसान कहां की कम्पनी है? – जापान की
5. 'एअर प्रेशर का धीर-धीरे कम हो जाना' का कारण क्या है? – एअर पाइप के अन्दर लीकेज ज्यादा होना
6. न्यूमैटिक टायर (Pneumatic Tyres) का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया गया? – 1920 ई. में
7. पिस्टन के T.D.C. पर पहुंचने के बाद पिस्टन के ऊपर बचे स्थान के आयतन को क्या कहते हैं? – क्लीयरेन्स वॉल्यूस
8. पिस्टन द्वारा T.D.C. से B.D.C. के बीच सूचित गैस का आयतन क्या कहलाता है? – स्वेप्ट वॉल्यूम
9. पिस्टन रिंग तथा सिलिण्डर की दीवारों को सली करने का क्या कारण है? – लीकेज न होना
10. तेल का स्पेसिफिक ग्रेविटी किससे मापते हैं? – हाइड्रोमीटर से
11. मफलर निम्नलिखित में किसके बने होते हैं? – स्टील की चादर के
12. पहिए का बाहरी वृत्ताकार भाग क्या कहलाता है, जिस पर टायर फिट किए जाते हैं? – रिम
13. टायर में हील तथा टो का घिसाव का मुख्य कारण क्या है? – एक तरफ टायर स्लिप करना
14. किस इंजन में कन्डेन्सर की कोई आवश्यकता नहीं होती है? – अन्तर्दहन इंजन में
15. किस इंजन की मैकेनिकल क्षमता अधिक होती है? – टू-स्ट्रोक साइकिल इंजन की
​16. फ्यूल की गर्मी से जो ब्रेक हॉर्स पावर हमें मिलती है, वह हीट इनर्जी कितना प्रतिशत है? – 15 प्रतिशत
17. फ्यूल की कितना प्रतिशत गर्मी ट्रांसमिशन चलाने में प्रयोग होती है? – 5 प्रतिशत
18. पेट्रोल में एडीटिण्स मिलाने से नैकिंग क्या होता है? – घटता है
19. ईंधन का प्रज्वलन कौन कम करता है? – TEL
20. कारबूरेट का स्थान कहां रहता है? – यह फ्यूल फिल्टर तथा इनलैट मैनीफोल्ड के बीच में लगा रहता है
21. आधुनिक कारबूरेटरों में लगा रहता है– पॉवर सिस्टम
22. किंग पिन का शीर्ष पीछे की तरफ हो, तो यह कैस्टर कैसा होता है? – धनात्मक
23. किंग पिन का शीर्ष आगे की तरफ हो, तो यह कैस्टर कैसा होता हे? – ऋणात्मक
24. डिलीवरी वैन कैसी गाड़ी है? – हल्की
25. सिंगल डैक तथा डबल डैक क्या है? – बस
26. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठण्डा करने के लिए पानी का व्यवहार क्यों किया जाता है? – क्योंकि पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
27. ड्रिविन मैम्बर किस प्रकार का होता है? – डिस्क
28. पिस्टन अपने स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर जिस चरम बिन्दु तक नीचे जाता है, वह बिन्दु क्या कहलाता है? – B.D.C.
29. ऑटोमोबाइल के क्लचों में किस प्रकार के स्प्रिंगों का प्रयोग होता है? – बन्द कुण्डलित हेलिकल स्प्रिंग
30. रेडियेटर प्राय: किस चीज के बने होते हैं? – पीतल या तांबा के
31. वाटर कूलिंग सिस्टम में पानी से बहाव को नियंत्रित करने के लिए एक वाल्व लगा रहता है, इसे क्या कहते हैं? – थर्मोस्टेट
32. क्रां प्लो स्के​वेन्जिंग प्राय: किस साइकिल में प्रयोग होते हैं? – टू स्ट्रोक साइकिल इंजन में
33. ट्रक के टायर में कितना तक प्लाई रेटिंग लगा होता है? – 10 से 22 तक
34. अधिक प्लाई रेटिंग का होना टायर के लिए क्या सूचित करता है? – अधिक कठोर
35. रेसीप्रोकेटिंग इंजन की अपेक्षा बैंकिल रोटरी इंजन का आकार कितना होता है? – छोटा
36. इंजन एक यंत्र है, जो परिवर्तित करता है– हीट इनर्जी को मैकेनिकल इनर्जी में
37. किस सिस्टम को चेसिस और बॉडी दोनों का ही भाग कहते हैं? – इलेक्ट्रिकल सिस्टम
38. 6 × 2 ड्राइव चेसिस में कितने पहिए होते हैं? – 6
39. डायनामोमीटर द्वारा क्या ज्ञात किया जाता है? – BHP
40. BHP और IHP के अनुपात को क्या कहते है? – मैकेनिकल एफीसिएन्सी
41. एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड का क्या तात्पर्य है? – एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड एग्जॉस्ट गैसों को सिलिण्डर के बाहर निकालता है
42. सोलैसक्स कारबूरेटर के निर्माता कौन हैं? – मेमर्स कारबूरेटर्स लिमिटेड चेन्नई
43. आधुनिक गाड़ियों में कैस्टर कोण कितना होता है? – 2° से 8° तक
44. गाड़ी मोड़ते समय फ्रेम के साथ अगले दोनों पहियों के कोणों के अन्तर को क्या कहते हैं? – दो-आहट
45. वेस्पा PL-170 कौन-सी गाड़ी है? – स्कूटर
46. हार्ड मोपेड कौन-सी कम्पनी बनाती है? – सैन एण्ड पण्डित
47. क्लच किस सिद्धांत पर कार्य करती है? – घर्षण
48. ब्रेक-शू किस प्रकार का होता है? – यह लोहे की बनी पत्तियों से अर्द्धगोलाकार आकृति के बने होते हैं
49. सिलिण्डर के अंदरूनी ब्यास को क्या कहते हैं? – बोर
50. पिस्टन अपने स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर जिस चरम बिन्दु तक ऊपर जाता है वह बिन्दु क्या कहलाता है? – T.D.C.



51. जिस न्यूनतम तापक्रम पर तेल बहना शुरू कर दे वह क्या कहलाता है? – पोर प्वाइंट
52. जंग न लगने देने तथा ऑक्सीजन न होने देने के लिए क्या किया जाता है? – लुब्रीकेशन
53. हैल्महोल्ट्ज नामक वैज्ञानिक ने किस मफलर का आविष्कार किया? – रेजोनेन्स टाइप मफलर का
54. स्कूटर के टायर में कितने तक प्लाई रेटिंग होती है? – 1 से 4 तक
55. हल्के ट्रक के टायर में कितना प्लाई रेटिंग होती है– 6 से 10 तक
56. किस इंजन में फ्यूज का कम्बसन सिलिण्डर के अंदर होता है? – अर्न्दहन इंजन में
57. किस इंजन में सिंगल एक्टिंग तथा डबल एक्टिंग दोनों ही होता है? – बहिर्दहन इंजन में
58. फ्यूल की गर्मी को एग्जॉस्ट गैंसे बाहर ले जाती हैं– 35 प्रतिशत
59. चेसिस को कितने भागों में बांटा गया है? – रनिंग गीयर एवं पावर प्लान्ट
60. इन्डीकेटेड थर्मल एफीसिएन्सी तथा एयर स्टैन्डर्ड एफीसिएन्सी के अनुपात को क्या कहते हैं? – रिलेटिव एफीसिएन्सी
61. सेक्सन स्ट्रोक में सिलिण्डर के अन्दर प्रवेश किए गए चार्ज के वॉल्यूम (Volume) तथा सिलिण्डर में कुल वॉल्यूम के अनुपात को क्या कहते हैं? – वोल्यूमेट्रिक एफीसिएन्सी
62. वेब केन्सीलेशन टाइप मफलर में एग्जॉस्ट गैसों के गुजरने का रास्ता कितने भागों में बंटा होता है? – दो भाग
63. कारबूरेटर में फ्यूज पम्प का प्रेशर ज्यादा हो तो इसके सुधार के लिए क्या किया जाता है? – फ्यूल पम्प की बॉडी ब्लॉक के बीच थोड़ा मोटा पैकिंग लगाया जाता है
64. गाड़ी को देखने पर कैम्बर अन्दर की तरफ हो, तो यह कैम्बर कैसा होता है? – ऋणात्मक
65. आधुनिक गाड़ियों में किंग पिन झुकाव कितना होता है? – 4° से 8° तक
66. क्रैंक शाफ्ट तथा कैम शाफ्ट के लिए Housing का काम कौन करता है? – क्रैंक केस
67. पेट्रोल के ट्रैंक को क्षय होने से कौन रोकता है? – मेटल डिएक्टिवेटर
68. किस प्रकार के फ्रेम को यूनिट फ्रेम भी कहा जाता है? – इन्टीग्रल फ्रेम
69. चेसिस के ऊपर कसा गया भाग क्या कहलाता है? – बॉडी
70. एक स्कूटर में प्रज्जवलन की कौन-सी विधि प्रयोग की जाती है? – मैग्नेटों
71. समय के बाद इंजन वाल्व का खुलना क्या कहलाता है? – लैग
72. सिलिण्डर के ऊपर की सतह का क्षेत्रफल किसके द्वारा बढ़ाया जाता है? – किन्स के द्वारा
73. प्रति हॉर्स पावर पर किन्स की सतह का क्षेत्रफल कितना सेमी. होना चाहिए? – 1400-2400 सेमी.2
74. ऑटोमोबाइल के लिए एकरमैन स्टीयरिंग गियर किसका उदाहरण है? – चार युग्मों वाली गतिज श्रृंखला का
75. स्टीयरिंग लिकेज किसे कहते हैं? – अगले पहियों और स्टीयरिंग गीयर बॉक्स के बीच विभिन्न कड़ियों के जोड़ को
76. यदि सड़क की सतह के कारण रोड व्हील का डिफ्लेक्शन स्टीयरिंग लिंकेज और स्टीयरिंग गीयर बॉक्स से होकर स्टीयरिंग व्हील तक जाता है, तो ऐसे स्टीयरिंग सिस्टम को क्या कहते हैं? – रिवर्सीबल
77. गजन पिन (Gudgeion Pin) किसे कहते हैं? – पिस्टन पिन को
78. फ्लाई ह्वील किसका बना होता है? – स्टील का
79. 6 × 2 ड्राइव चेसिस में कितने पहिए ड्राइविंग होते हैं? – 2
80. 6 × 4 ड्रावइ चेसिस गाड़ी में कितने पहिए होते हैं? – 6
81. किसी प्रक्रम में यदि विपरीत दिशा में जरा-सा भी परिवर्तन कर दिया जाए तो पूरा प्रक्रम उल्टा हो जाता है, ऐसी प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – प्रतिवर्त्य प्रक्रम
82. एक साइकिल में किया गया कार्य होता है– दी गई ऊष्मा-निकाली गई ऊष्मा
83. मौमस से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए कारबूरेटरों में क्या लगाते हैं? – मौसम नियंत्रक यंत्र
84. एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड किसका बना होता है? – कास्ट आयरन का
85. यदि सड़क की सतह के कारण रोड व्हील का कोई भी डिफ्लेक्शन स्टीयरिंग व्हील तक नहीं पहुंचता है तो ऐसे सिस्टम को क्या कहते हैं? – इर्रिवर्सीबल
86. गाड़ी को देखने पर कैम्बर बाहर की तरफ हो, तो यह कैम्बर कैसा होता है? – धनात्मक
87. इंजन में किसके सम्पर्क में पानी रहता है? – वैट लाइनर के
88. पिस्टन के लिए एल्युमिनियम एलॉय का कम्पोजीशन क्या है? – एल्युमिनियम = 91%, टिन = 2%, तथा तांबा = 7%
89. लम्बे व्हील बेस चेसिस वाली गाड़ियों में अगले पहिए तथा पिछले पहिए के केन्द्रों के बीच की दूरी को क्या कहते हैं? – व्हील बेस
90. किस प्रकार के फ्रेम में गाड़ी का भार सस्पेंशन पर आता है? – कम्वेन्शनल फ्रेम में
91. किस इंजन का रेडियेटर छोटा होता है? – पेट्रोल इंजन का
92. किस इंजन की रनिंग कास्ट कम होता है? – डीजल इंजन की
93. सिलिण्डर के अन्दर का तापक्रम कितना होना चाहिए? – 200°C – 250°C तक
94. हवा-ईंधन के मिश्रण जलने से सिलिण्डर के अंदर का तापक्रम बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस तापक्रम को कम करने की क्रिया को क्या कहते हैं? – कूलिंग
95. हवा-ईंधन का मिश्रण जलने से सिलिण्डर के अंदर का तापक्रम करीब-करीब कितना तक पहुंच जाता है? – 2500°C तक
96. कार, बस, ट्रक, ट्रैक्टर में कौन-सा व्हील लगाया जाता है? – डिस्क व्हील
97. किस प्रकार के पहिए में रिम और हब आधे-आधे दो भागों में होते हैं? – स्पलिट व्हील
98. किस इंजन में कम्प्रेशन इग्नीशन होता है? – डीजल इंजन में
99. किस इंजन में स्पार्क प्लग रहता है जो स्पार्किंग करता है? – पेट्रोल इंजन में
100. तेल के आन्तरिक घर्षण को या उनके बहाव के प्रतिरोध को किससे प्रदर्शित करते हैं? – विस्कोसिटी से