जानिये, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2018-19 प्रक्रिया


देश के सभी सैनिक स्कूलों में वर्ष 2018-19 के दौरान कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले बालकों की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पूरे देश में आगामी 7 जनवरी, 2018 को आयोजित होगी। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल्स सोसाइटी द्वारा एक परिपत्र के अनुसार कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश लेने के इच्छुक बालकों की आयु पहली जुलाई, 2017 को क्रमश: 10 से 11 वर्ष तथा 13 से 14 वर्ष होना आवश्यक है।


सैनिक स्कूल : एक परिचय 
भूतपूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री वी.के. कृष्णामेनन के प्रयत्नों के फलस्वरूप सन् 1961 में देश के विभिन्न अंचलों में सैनिक स्कूलों की स्थापना हुई। देश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ही सैनिक स्कूलों की स्थापना हुई है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को शिक्षण देना ही सैनिक स्कूलों का मुख्य उद्देश्य है। सभी सैनिक स्कूलों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी ही है। सभी सैनिक स्कूल आवासीय विद्यालय हैं।

सैनिक स्कूलों का प्रशासन 'सैनिक स्कूल सोसाइटी' द्वारा गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा संचालित होता है, भारत के रक्षा मंत्री इस बोर्ड के चेयरमैन होते हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री इस बोर्ड के सदस्य होते हैं। सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य थल–सेना का कर्नल, जल सेना का कैप्टन या वायु सेना का ग्रुप कैप्टन होता है। सैनिक स्कूलों में सुयोग्य, कर्तव्यनिष्ठ व चरित्रवान अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 40% से 60% तक प्रशिक्षणार्थी सैनिक स्कूलों में पढ़कर आते हैं, इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूलों में पढ़े हुए बहुत से विद्यार्थी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, इंजीनियर व डॉक्टर हैं।


आज हमारे देश में कुल 25 सैनिक स्कूल हैं। कुछ नए सैनिक स्कूलों की स्थापना भारत सरकार के विचाराधीन है। 
1. सैनिक स्कूल गोलपारा, असम (स्थापनाः 12 नवंबर, 1964)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolgoalpara.org
2. सैनिक स्कूल कोरुकाण्डा, आंध्र प्रदेश (स्थापना: 18 जनवरी, 1962)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolkorukonda.org
3. सैनिक स्कूल गोपालगंज, बिहार (स्थापनाः 12 अक्टूबर, 2003)
वेबसाइट: http://www.ssgopalganj.in
4. सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार (स्थापनाः 12 अक्टूबर, 2003)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolnalanda.bih.nic.in
5. सैनिक स्कूल अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ (स्थापना: 1 सितंबर, 2008)
वेबसाइट: http://sainikschoolambikapur.org.in
6. सैनिक स्कूल बालछाडी, गुजरात (स्थापनाः 08 जुलाई, 1961)
वेबसाइट: http://www.ssbalachadi.org
7. सैनिक स्कूल, कुंजपुरा, हरियाणा (स्थापना: 03 जुलाई, 1961)
वेबसाइट: http://www.sskunjpura.org
8. सैनिक स्कूल रेवाड़ी, हरियाणा (स्थापनाः 29 अगस्त 2009)
वेबसाइट: http://www.ssrw.org
9। सैनीक स्कूल सुजनपुर तेरा, हिमाचल प्रदेश (स्थापनाः 02 नवंबर, 1978)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolsujanpurtira.org
10. सैनिक स्कूल तिलैया झारखंड (स्थापनाः 16 सितंबर, 1963)
वेबसाइट: http://www.sainikschooltilaiya.org
11. सैनिक स्कूल नगर जम्मू और कश्मीर (स्थापनाः 22 अगस्त, 1970)
वेबसाइट: http://sainikschoolnagrota.com
12. सैनिक विद्यालय बीजापुर, कर्नाटक (स्थापना: 8 जुलाई, 1961)
वेबसाइट: http://ssbj.in
13. सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश (स्थापनाः 20 जुलाई, 1962)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolrewa.ac.in
14. सैनिक स्कूल सतारा, महाराष्ट्र (स्थापना: 23 जून, 1961)
वेबसाइट: http://sainiksatara.org
15. सैनिक स्कूल इम्फाल, मणिपुर (स्थापना: 07 अक्टूबर, 1971)
वेबसाइट: http://ssimphal.nic.in
16. सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, ओडिशा (स्थापनाः 01 फरवरी, 1962)
वेबसाइट: http://sainikschoolbhubaneswar.org
17. सैनिक स्कूल कपुथला, पंजाब (स्थापना: 08 जुलाई, 1961)
वेबसाइट: http://www.sskapurthala.com
18. सैनिक स्कूल पंनलवा, नागालैंड (स्थापनाः 02 अप्रैल, 2007)
वेबसाइट: http://sainikschoolpunglwa.nic.in
19. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़, राजस्थान (स्थापना: 07 अगस्त, 1961)
वेबसाइट: http://www.sschittorgarh.com
20. सैनिक स्कूल, काज़कुट्टम, तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम), केरल (स्थापना: 26 जनवरी, 1962)
वेबसाइट: http://www.sainikschooltvm.nic.in
21. सैनीक स्कूल अमरबाथिनगर, तमिलनाडु (स्थापनाः 16 जुलाई, 1962)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolamaravathinagar.edu.in
22. सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल, उत्तराखंड (स्थापना: 21 मार्च, 1966)
वेबसाइट: http://www.ssghorakhal.org
23. सैनिक स्कूल पुरूलिया, पश्चिम बंगाल (स्थापना: 2 9 जनवरी, 1962)
वेबसाइट: http://sainikschoolpurulia.com
24. सैनिक स्कूल कोडैगु, कर्नाटक (स्थापनाः 16 सितंबर, 1963)
वेबसाइट: http://www.sainikschoolkodagu.edu.in
25. प्रस्तावित सैनिक स्कूल, संबलपुर, ओडिशा -2011

सभी सैनिक स्कूलों की परीक्षाएं सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित होती हैं। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक इन स्कूलों में सिर्फ लड़कों को ही शिक्षा प्रदान की जाती है। पढ़ाई के साथ–साथ नियमित व्यायाम, खेलकूद, पी.टी., एन.सी.सी., मनोरंजन आदि की सुविधाएं इन स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को समान रूप से उपलब्ध हैं।

Also Check: Sainik School Entrance Exam Solved Papers 2016, 2017

सैनिक स्कूल के विद्यार्थी निम्नलिखित परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं–
1. सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ से​कण्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित सेकण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट (कक्षा 10) परीक्षा।
2. सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित सीनियर सेकण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट (कक्षा 12) परीक्षा।
3. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा।
कक्षा 12 से पढ़ने वाले सभी छात्र यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। जिन छात्रों को राज्य सरकार या रक्षा मंत्रालय द्वारा स्कॉलरशिप प्राप्त होती है उनको अनिवार्य रूप से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है। जिन छात्रों का सम्पूर्ण व्यय उनके माता–पिता या अभिभावक ही वहन करते हैं, उनके लिए एन.डी.ए. की परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं है।

सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया 
सैनिक विद्यालयों में केवल कक्षा 6 तथा 9 में लड़कों को प्रवेश दिया जाता है।
योग्यता : प्रवेश के समय, अभ्यर्थी को कक्षा 6 से प्रवेश हेतु कक्षा 5 में उत्तीर्ण हुआ होना चाहिए। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जिस वर्ष में प्रवेश लिया जा रहा है उसमें 1 जुलाई को अभ्यर्थी की आयु 10–11 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षण : भारत के विभिन्न राज्यों में 25 सैनिक विद्यालय हैं। कुछ राज्यों में कोई भी सैनिक स्कूल नहीं है। किसी भी सैनिक विद्यालय में 67% सीटों का आरक्षण उस राज्य के निवासियों के लिए है जहां वह स्कूल स्थित है। शेष 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए हैं। उपलब्ध सीटों का विवरण निम्न प्रकार है :
(a) प्रतिरक्षा कर्मचारी और एक्स सैनिक : 25%
(b) अनुसूचित जाति : 15%
(c) अनुसूचित जनजाति : 7.5%

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 
प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष सामान्यता जनवरी माह के प्रथम रविवार को आयोजित होती है। प्रवेश परीक्षा की अन्तिम तिथि को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है और कॉल लैटर्स में भी सूचित किया जाता है।
कक्षा 6 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा के दो प्रश्न–पत्र होंगे :
प्रथम प्रश्न–पत्र :
(A) गणितीय ज्ञान परीक्षा : अधिकतम अंक 100
(B) भाषा योग्यता परीक्षा : अधिकतम अंक 100
द्वितीय प्रश्न–पत्र :
बुद्धि परीक्षण : अधिकतम अंक 100
प्रथम प्रश्न–पत्र की अवधि दो घंटे की होगी और दूसरे प्रश्न–पत्र की अवधि 40 मिनट की होगी। दोनों प्रश्न–पत्र उसी दिन आयोजित होंगे।
कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए माध्यम और भाषा या तो अंग्रेजी/हिन्दी होगी या कोई भी मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय भाषा, किन्तु अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है, क्योंकि सैनिक विद्यालयों में शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी है।