Chinese New Year 2018 year of the Dog


चीन में 12 वर्षों के ज्योतिष चक्र के आधार पर लगातार 12 वर्षों का नामकरण अलग अलग जानवरों के आधार पर होता है। इसी श्रृंखला में 28 जनवरी, 2017 से मुर्गा का वर्ष (Year of Rooster) वहां शुरू हुआ था, जो 15 फरवरी, 2018 को समाप्त होगा। उसके पश्चात् 16 फरवरी, 2018 से श्वान का वर्ष (Year of Dog) वहां शुरू होगा, जो 4 फरवरी, 2019 तक रहेगा। जिस तरह भारत में हिंदू नववर्ष चैत्र से प्रारंभ होता है। ठीक उसी प्रकार चीन में न्यू ईयर फरवरी माह में प्रारंभ होता है।


चीनी ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक साल किसी एक प्राणी के नाम पर होता है और उसी के गुणधर्मों के आधार पर लोगों का भविष्य तय किया जाता है। वर्ष 2018 में चीनी न्यू ईयर 16 फरवरी से प्रारंभ होगा और इस बार यह होगा अर्थ डॉग ईयर। चीनी ज्योतिष के अनुसार डॉग ईयर का अर्थ है एक्शन। यानी अब तक जो भी काम आप टालते आए हैं, उसमें एक्शन यानी काम करने की जरूरत है। डॉग ईयर में जहां लोग खुश रहेंगे, चीयरफुल रहेंगे वहीं अत्यधिक काम का बोझ भी रहेगा। डॉग ईयर का संकेत है कि नए साल में योजनाएं बनाना, काम को टालना और अनदेखी करने जैसी बातों को अपनी डिक्शनरी से निकाल देना क्योंकि इस साल सिर्फ और सिर्फ एक्शन लेना होगा।

चीन में विभिन्न राशि वर्ष
वर्ष तिथि वर्ष
2008–09 7 फरवरी – 25 जनवरी मूषक वर्ष (Year of Rat)
2009–10 26 जनवरी – 13 फरवरी बैल वर्ष (Year of Ox)
2010–11 14 फरवरी – 2 फरवरी टाइगर वर्ष (Year of Tiger)
2011–12 3 फरवरी – 22 जनवरी खरगोश वर्ष (Year of Rabbit)
2012–13 23 जनवरी – 9 फरवरी ड्रैगन वर्ष (Year of Dragon)
2013–14
10 फरवरी – 30 जनवरी सर्प वर्ष (Year of Snake)
2014–15 31 जनवरी – 18 फरवरी अश्व वर्ष (Year of Horse)
2015–16 19 फरवरी – 7 फरवरी भेड़ वर्ष (Year of Sheep)
2016–17 8 फरवरी – 27 जनवरी बंदर वर्ष (Year of Monkey)
2017–18 28 जनवरी – 15 फरवरी मुर्गा वर्ष (Year of Rooster)
2018–19 16 फरवरी – 4 फरवरी श्वान वर्ष (Year of Dog)
2019–20 5 फरवरी – 24 जनवरी सुअर वर्ष (Year of Pig)