दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 6 दिस. से मिलेंगे


उत्तर प्रदेश में 3307 उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए 12 से 22 दिसंबर के बीच होने वाली आॅनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 6 दिसंबर, 2017 से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट 'http://prpb.gov.in' से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। सुबह 6 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड हो सकेंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एक्जाम की डेट, टाइट और सेंटर की जानकारी मिलेगी।  इसके अलावा वेबसाइट की मदद से परीक्षा​र्थी अपनी तैयारी का आकलन करने के लिए प्रैक्टिस टेस्ट भी कर सकते है।


इन पदों के लिए होगी भर्ती
उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष) - 2400 पद
उप-निरीक्षक (महिला) - 600 पद
पीएसी प्लाटून कमांडर - 210 पद
अग्निशमन सेकेंड क्लास आफिसर - 97 पद


आपको बतां दें की 2016 में हुए दरोगा भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद 25 व 26 जुलाई 2017 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 21 जुलाई को हुई दरोगा भर्ती को ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया। कुछ छात्रों ने पेपर के वायरल होने की शिकायत मुख्यमंत्री व डीजीपी को ट्विटर पर की थी।

दरोगा भर्ती 2016 की परीक्षा में कुल 3307 पदों के लिए हुई। इसके अंतर्गत पुरुषों के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निश्मन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन किए गए थे।