स्पोर्ट्स जनरल नॉलेज : खेल-खिलाड़ी करेंट अफेयर्स हिंदी

Image result for खेलजगत करेंट अफेयर्स
स्पोर्ट्स जनरल नॉलेज :
खेलजगत 2017 की नवीनतम घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान (Sports Current Affairs GK) हम यहां दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2017-2018 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।



1. पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर कितने साल का प्रतिबंध और दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है? – पांच साल
2. अमेरिका में बने क्रिकेट मैदान को किस भारतीय खिलाडी का नाम दिया गया?   – सुनील गावस्कर
3. किस राज्य को साउथ रीजनल क्रिकेट फॉर ब्लाइंड टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है? – आंध्र प्रदेश
4. भारतीय महिला कंपाउड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहली बार कौन सा पदक जीता? – रजत पदक
5. दसवीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में देशभर से 120 दिव्यांग प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसका आयोजन कहां किया गया था? – करनाल
6. शर्म-अल-शेख में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगियता में भारत की किस खिलाड़ी ने मिस्र में जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस ओपन में तीन स्वर्ण पदक जीते? – सेलेना सेल्वाकुमार

7. आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में किसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – ए बी डिविलियर्स
8. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने किस देश की टीम को 22-0 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सातवें सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की? – अमेरिका
9. हाल ही में किस फुटबॉल क्लब ने 15 अक्टूबर 2017 को दसवीं बार गवर्नर गोल्ड कप जीता है? – मोहन बागान
10. हाल ही में डब्लूडब्ल्यूई के साथ करार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का क्या नाम है? – कविता देवी
11. किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता? – किदाम्बी श्रीकांत
12. भारत की सेलेना सेल्वाकुमार ने किस देश में जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं? – मिस्र
13. बल्गारिया के सोफिया में आयोजित तीसरे बाल्‍कन युवा अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप-2017 में भारतीय मुक्केबाज ने कितने स्वर्ण पदकों सहित आठ पदक जीते? – चार
14. हाल ही में ‘बॉक्सर ऑफ ईयर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? – एंथनी जोशुआ
15. किस देश के साथ खेले गये फाइनल मुकाबले में भारत ने एशिया हॉकी कप जीता? – मलेशिया
16. किस स्टेडियम को विश्व का सबसे बेहतरीन स्टेडियम घोषित किया गया? – सान मेमेस स्टेडियम
17. 'फोर्ब्स' की ब्रांड वैल्यू रखने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में किस भारतीय क्रिकेटर को सम्मिलित किया गया? – विराट कोहली
18. कौन सा भारतीय खिलाड़ी मकाऊ ओपन चैंपियनशिप में विजेता रहा? – गगनजीत भुल्लर19. कौन सा राज्य वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा? – मेघालय20. किस देश की टीम ने फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017 ख़िताब हासिल किया? – जर्मनी