भारत की महारत्न व नवरत्न कम्पनियां की सूची


भारत की महारत्न व नवरत्न कम्पनियां -  महारत्न के दर्जे के लिए सम्बन्धित कम्पनी का सालाना नैट प्रॉफिट तीन वर्षों तक रु. 5000 करोड़ से अधिक होना, तीन वर्षों तक उसका औसत सालाना नैटवर्थ रु. 15,000 करोड़ से अधिक होना तथा तीन वर्षों तक उसका औसत सालाना टर्नओवर रु. 25,000 करोड़ से अधिक होना आवश्यक है।


महारत्न कम्पनियों को रु. 5,000 करोड़ तक के निवेश के फैसले अपने ही स्तर पर करने की छूट होती है, जबकि नवरत्न कम्पनियों के लिए यह सीमा रु. 1,000 करोड़ तक है। किसी कम्पनी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने के लिए उसे पहले मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना चाहिए। इसके निदेशक मण्डल के चार स्वतन्त्र निदेशक होना आवश्यक है। इनके अतिरिक्त 6 विभिन्न मानकों-नैटवर्थ, नैट प्रॉफिट, टोटल मैनपॉवर कॉस्ट, टोटल कॉस्ट प्रोडक्शन, कॉस्ट ऑफ सर्विसेज, पीबीडीआईटी (प्रॉफिट बिफोर डेप्रीसिएशन, इन्ट्रेस्ट एण्ड टैक्सेज) व कैपिटल एम्प्लॉयड आदि में न्यूनतम 60 स्कोर (100 में से) इसे प्राप्त होना आवश्यक है।

पेट्रोलियम क्षेत्र की कम्पनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) को 'महारत्न' का दर्जा सरकार ने सितम्बर 2017 में प्रदान किया। बीपीसीएल को महारात्न का दर्जा प्राप्त हो जाने से देश में महारत्न कम्पनियों की कुल संख्या अब आठ हो गई है। इससे पूर्व भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) व गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (GAIL) को महारत्न का दर्जा फरवरी 2013 में प्रदान किया गया था। भारत पेट्रोलियम के महारत्न का दर्जा प्रदान किए जाने से देश में महारत्न कम्पनियों की संख्या 7 से बढ़कर 8 जहाँ हुई है, वहीं नवरत्न कम्पनियों की संख्या 17 से घटकर 16 रह गई है।

भारत की 8 महारत्न कम्पनियाँ (Maharatna Companies in India)
(अक्टूबर 2017 के अन्त की स्थिति)
1. भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL)
2. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
3. भारतीय तेल निगम (IOC)
4. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC)
5. कोल इण्डिया लिमिटेड (CIL)
6. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
7. गेल (इण्डिया) लिमिटेड (GAIL)
8. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

भारत की 16 नवरत्न कम्पनियाँ (Navratna Companies in India)
(अक्टूबर 2017 के अंत की स्थिति)
1. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC)
2. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
3. नेशनल एल्यूमिनियम कम्पनी (NALCO)
4. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
5. पॉवर फाइनेन्स कॉर्पोरेशन (PFC)
6. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
7. भारतीय नौवहन निगम (SCI)
8. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
9. ऑइल इण्डिया लिमिटेड (OIL)
10. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (PGCIL)
11. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
12. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC)
13. नवेली लिग्नाइट लिमिटेड (NLL)
14. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCCL)
15. इंजीनियरिंग इण्डिंया लिमिटेड (EIL)
16. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (CONCOR)