Indian Economy Notes in Hindi for UPSC, Bank, SSC with Hindi PDF



AllExamGuruBlog.com के द्यारा यहां इंडियन इकॉनमी नोट्स (Indian Economy Notes) रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC, Banking आदि  परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।




1. केंद्र सरकार ने कितने अन्य रेल मार्गों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की? – छः
2. केंद्र सरकार ने दिल्ली में बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कितने करोड़ रूपये की कार्य योजना की घोषणा की ? – 300 करोड़
3. आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कितने फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए? – 99 फीसदी
4. हाल ही में किस कम्पनी द्वारा सबसे अधिक 16, 347 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अगले पांच वर्षों के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार प्राप्त किये गये? – स्टार
5. केंद्र सरकार ने किस राज्य में बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों हेतु एक योजना शुरू की है? – गुजरात
6. हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग व आदान-प्रदान के लिए 7.6 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की? – चीन
7. केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5 प्रतिशत कर दिया। इसमे कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी? – एक प्रतिशत
8. केंद्र सरकार ने डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर कितने रुपए का सिक्का स्मारक के तौर पर जारी करने की घोषणा की? – 100 रुपए और 5 रुपए का सिक्का
9. केंद्र सरकार ने जल संकट से निपटने हेतु किस राज्य को 60000 करोड़ रुपये देने का घोषणा किया है? – महाराष्ट्र
10. निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक इस वर्ष भी देश का शीर्ष बना, एचडीएफसी बैंक रैकिंग के मामले में लगातार कितने साल से शीर्ष पर है। – चार
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दो लाख शिक्षित युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है? – हरियाणा
12. उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 सितम्बर 2017 को शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया? – 10 हजार रुपये
13. अमेरिका ने पाकिस्तान के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को अपने यहां बैन कर दिया। बैंक का क्या नाम है? – हबीब (एचबीएल)
14. भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा, देश मे कितने डाकघर हैं? – 1.55 लाख
15. ब्रिक्स बैंक सहकारिता व्यवस्था के कितने बैंक राष्ट्रीय मुद्राओं में ऋण देने और क्रेडिट रेटिंग पर सहयोग देने पर सहमत हुए? – 5
16. केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम के तहत कितनी कंपनियों के बैंक खातों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी?   – 2 लाख से अधिक
17. केंद्र सरकार जल्द ही नदियों को जोड़ने की कितने परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी? – तीन
18. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने किस कंपनी और उसके चार डायरेक्टरों पर 2,423 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया? – पीएसीएल लिमिटेड
19. कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को इस वर्ष कृषि क्षेत्र में बड़े शोध कार्यों हेतु ग्‍यारह अरब रुपये उपलब्‍ध करायेगी? – विश्‍वबैंक
20. सुजुकी मोटर कॉर्प ने किस राज्य में 3,800 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की घोषणा की? – गुजरात
21. हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकडों के अनुसार साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी रही है? – 5.7 प्रतिशत
22. किस प्रदेश की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने आज एक मिड डे मील (एमडीएम) मोबाइल एप्प लांच किया? – पंजाब