स्नातक के लिए सरकारी नौकरियां, आवेदन अभी करें


अगर आप स्नातक है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे है। तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर उपयोगी होगी। स्नातकों के लिए जारी हुई कई सरकारी नौकरियों की जानकारी नीचे दी जा रही है। सरकारी नौकरी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।


ई-कोर्ट, छत्तीसगढ़ में स्नातकों के लिए अवसर
कुल पद : 24
पद का नाम : स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड-III
शै​क्षणिक योग्यता : न्यूनतम स्नातक डिग्री व अन्य निर्धारित योग्यताएं।
आयु सीमा : 18 से 35 वर्ष
आवेदन शुल्क : इन पदों पर सीाी वर्ग के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
चयन का आधार : मेरिट प्रैक्टिल टेस्ट और स्किल टेस्ट
पत्राचार का पता : ऑफिस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
अंतिम तिथि : 23 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : ecourts.gov.in

आईटीआई व स्नातकों की जरूरत : पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन
कुल पद :
150
पदों का विवरण : क्लर्क कम टाइपिस्ट, लेबोरेटरी असिस्टेंट/लेबोरेटरी टेक्नीशियन और जूनियर मैकेनिक
शैक्षणिक योग्यता : निर्धारित आईटीआई व बीएससी डिग्री
आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष
आवेनन शुल्क : 700 रुपये, 500 रुपये (श्रेणी के अनुसार अलग-अलग)
चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सूरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : www.verka.coop

प्रोजेक्ट कंसल्टेंट बनने का मौका : नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
कुल पद :
21
पद का नाम : प्रोजेक्ट कंसल्टेंट्स
शैक्षणिक योग्यता : संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री
आयु सीमा : 24 से 50 वर्ष (1 अक्टूबर, 2017 से मान्य)
आवेदन शुल्क : नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को साक्षात्मकार के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि : 8 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : www.nabcons.com

साक्षात्कार के जरिये पाएं नौकरी : पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड
पदों का विवरण :
इंडस्ट्रियल ट्रेनी और कंपनी सेक्रेटरी ट्रेनी
शैक्षणिक योग्यता : क्रमश: सीए/आईसीडब्ल्यूए परीक्षा पास और आईसीएआई द्वारा आयोजित सीएस एग्जीक्यूटिव और/सीएस प्रोफेशनल एग्जामिनेशन पास
आयु सीमा : पावन ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के नियमानुसार।
आवेदन शुल्क : नि:शुल्क
ऐसे करें आवेदन : शैक्षणिक व अनुभव संबंधित प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित व उनकी मूल प्रतियों के साथ सीधे साक्षात्कार स्थल 'डायरेक्टर-एचआर, पीटीसीयूएल, वि​द्युत भवन, आईएसबीटी क्रॉसिंग के पास, शरणपुर रोड, मजरा, देहरादून-245002 (उत्तराखंड)' पर पहुंचें
साक्षात्कार की तिथि : 10 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : www.ptcul.org