10वीं पास के लिए नौकरी, जल्‍द करें आवेदन


अगर आप 10वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे है। तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ चुका है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन मांगे है। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए नीचे देखे।


अप्रेंटिसशिप के पद, 10वीं पास करें आवेदन : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
कुल पद :
79
पद का विवरण : ट्रेड अप्रेंटिसशिप
शै​क्षणिक योग्यता : 10वीं पास व आईटीआई प्रमाणात्र।
आयु सीमा : 16 से 24 वर्ष (03 अक्टूबर, 2017 से मान्य)
आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
चयन प्रक्रिया : आईटीआई सर्टिफिकेट में प्राप्त अंकों के अनुसार आवेदकों का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र को भरें व मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर 'मैनेजर (HRM), न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, तारापुर महाराष्ट्र साइट, पीओ : टीएपीपी, ताल-पालघर, डिस्ट्रिक्ट ठाणे,-401504' के पते पर भेजें।
अंतिम तिथि : 03 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : www.npcil.nic.in

सब इंजीनियर बनने का मौका : पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल
कुल पद :
16
पद का नाम : सब इंजीनियर (सिविल) (सामान्य-08, एससी-02, एसटी-04, ओबीसी-02)
शै​क्षणिक योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्क : नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया : मेरिट और अनुभव के आधार पर
पत्राचार का पता : मैनेजिंग डायरेक्टर, मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भदभदा रोड, भोपाल
नोट : संविदा के आधार पर।
अंतिम तिथि : 25 सितंबर, 2017
वेबसाइट : mpphc.mpphc.net

बनें इंजीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी : एनटीपीसी सेल पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड : एनटीपीसी सेल पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड
कुल पद :
15
पद का नाम : इंजीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी
शैक्षणिक योग्यता : इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में 65 प्रतिशत अंकों से स्नातक डिग्री
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष (10 अक्टूबर, 2017 से मान्य)
चयन का आधार : बहुविकल्पीय लिखित परीखा और कौशल परीक्षण
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
अंतिम तिथि : 10 अक्टूबर, 2017
वेबसाइट : www.nspcl.co.in

सीए व अन्य पदों के लिए रिक्तियां : नेहरू युवा केंद्र संगठन
पद का विवरण :
चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कंसल्टेंट और सोशल मीडिया ऑफिसर
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष (01 जनवरी, 2017 से मान्य)
आवेदन शुल्क : इन पदों पर सभी वर्ग के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन : नेहरू युवा केंद्र संगठन, मिनिस्ट्री ऑफ युवा केंद्र संगठन, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोटर्स, स्कोप माइनर बिल्डिंग, कोर 4, द्वितीय तल, लक्ष्मी नगर, दिल्ली-92
अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2017
वेबसाइट : www.nyks.org