खेलकूद 2017 जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर


हम यहां खेलजगत 2017 जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2017 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।



1. दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप ख़िताब किसने जीता? – हरिंदर पाल संधू
2. भारतीय फुटबॉल टीम हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गयी है? – 96वें
3. किस देश को वर्ष 2018 में होने वाले 8वें थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ? – भारत
4. वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) वेल्टरवेट का खिताब किसने जीता? – जेफ़ हॉर्न
5. किस श्रीलंकाई गेंदबाज को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया गया है? – लसित मलिंगा
6. फीफा ने अंडर-17 विश्व कप के लिए भारत के मैचों की मेजबानी किस शहर को सौंपी? – दिल्ली
7. महिला क्रिकेट विश्वकप में किसे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया? – टैमी बीमाउन्ट
8. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसे बॉलिंग कोच बनाया गया है? – जहीर खान
9. जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – दूसरा
10. किस देश की टीम ने फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017 ख़िताब हासिल किया? – जर्मनी
11. सचिन सिवाच ने एशियाई युवा मुक्केबाज़ी में कौन सा पदक जीता? – रजत पदक
12. भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच हाल ही में किसे नियुक्त किया गया? – रवि शास्त्री
13. भारत की पुरूष और महिला थ्रोबॉल टीम ने किस देश में आयोजित हुए वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है? – नेपाल
14. भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया? – पाकिस्तान
15. किस प्रतियोगी ने फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया? – मानुषी छिल्लर
16. पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया? – सरफराज अहमद
17. नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक
18. अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन द्वारा किस शहर को वर्ष 2024 के शॉर्ट कोर्स स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन के लिए चयनित किया गया? – बुडापेस्ट
19. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में कौन सा देश शीर्ष पर है? – भारत
20. एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने किस सुपर लीग को आधिकारिक मान्यता प्रदान की? – इंडियन सुपर लीग
21. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने गोला फेंक स्पर्धा में 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान स्वर्ण पदक जीता? – मनप्रीत कौर
22. किस खिलाड़ी ने ईस्टबोर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता? – नोवाक जोकोविच
23. हरिंदर पाल संधू ने विक्टोरिया ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट जीत लिया, मेलबर्न में आयोजित फाइनल में हरिंदर ने ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी को से हराया? – रेक्स हैड्रिक
24. हाल ही में चर्चाओं में रही महिला क्रिकेटर का क्या नाम है, जिसका निक नेम 'लेडी डिविलियर्स भी है? – हरमनप्रीत कौर
25. बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 तक के लिए किस पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया? – संजय बांगर
26. आई.एच. मनुदेव ने पहला नेशनल मॉस्टपर्स स्नूकर टूर्नामेंट जीत लिया, मनुदेव भारत के किस राज्य से सम्बंधित हैं? – कर्नाटक
27. भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने एटीपी रैंकिंग में 184 स्थान हासिल किया। वे किस राज्य से सम्बंधित हैं? – तमिलनाडु
28. किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी? – सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ
29. किसे भारतीय क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया? – भरत अरुण
30. कौन सा राज्य वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा? – मेघालय
31. वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – भारत
32. भारतीय महिला खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने महिला विश्वकप के दौरान नॉटआउट 171 रन बनाये? – हरमनप्रीत कौर
33. हाल ही में किस देश में आयोजित किये गये साइमन ट्रेस्टिन मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं? – यूक्रेन
34. किस शॉटपुट महिला खिलाड़ी पर हाल ही में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्थाई प्रतिबन्ध लगा दिया गया? – मनप्रीत कौर
35. भारत छठे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक सहित कुल कितने पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा? – 11 पदक