Sports Quiz Questions with Answers in Hindi 2017

खेलजगत 2017 की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) जिसके अध्ययन से आप आगामी बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।


1. भारतीय शटलर साई प्रणीत ने किसे हराकर थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है? See Answer:
2. फ्रेंच ओपन 2017 का पुरुष युगल खिताब किसने जीता? See Answer:
3. आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में किस बल्लेबाज को पहला स्थान प्राप्त हुआ? See Answer:
4. कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने किसे हराकर दूसरी बार राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष बन गए? See Answer:
5. हाल ही में सिंगापुर आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस का खिताब किसने जीता है? See Answer:
6. हाल ही में जारी एटीपी पुरुष टेनिस रैंकिंग में किसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है? See Answer:
7. आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में किस क्रिकेटर को हाल ही में शामिल किया गया? See Answer:
8. किस एकमात्र भारतीय क्रिकेटर को आईसीसी द्वारा जारी टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त हुआ? See Answer:
9. विश्व कप चरण-2 में भारतीय तीरंदाजी टीम को कौन सा पदक प्राप्त हुआ है? See Answer:
10. किस बल्लेबाज़ ने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया? See Answer:
11. किस शहर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के बी. साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन पुरूषों का सिंगल्‍स खिताब जीत लिया? See Answer:
12. महेश मनगांवकर किस देश के इंटरनेशनल क्लासिक स्क्वैश टूर्नामेंट में रनर-अप घोषित किये गए हैं? See Answer:
13. रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में किस देश की जेवेंट्स को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है? See Answer:
14. किस देश के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ ने मुंबई महापौर शतरंज का खिताब जीता है? See Answer:
15. फोर्ब्स की सूची में 'सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों' में एकमात्र भारतीय कौन है? See Answer:
16. येलेना ओस्तापेंको फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की विजेता रही। वे किस देश से संबंध रखती हैं? See Answer:
17. रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन में किस जोड़ीदार के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीता? See Answer:
18. हाल ही में मॉन्स्टर एनर्जी सीरीज की चार्लोट नास्कर रेस किसने जीती है? See Answer:
19. जीतू राय और हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्व कप में कौन सा पदक जीता? See Answer: