इतिहास के पन्‍नों में आज 13 जून का दिन (देश-विदेश)

इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 13 जून के दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे क्रांतिकारी गणेश दामोदर सावरकर का जन्म हुआ और पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या के जुर्म में लंदन में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को फांसी दी गयी। अन्य प्रमुख विश्व प्रसिद्ध घटनाएं इस प्रकार है–

13 जून, 1290 – गुलाम वंश के समाप्त हाेने के बाद जलालुद्दीन फिरोज शाह दिल्ली के सिंहासन पर काबिज हुए।
13 जून, 1695 – फ़्रांस के लेखक और कवि जॉन डोला फोन्टन का निधन हुआ। वे सन 1621 ईसवी में जन्मे थे उन्हें प्राचीन कहानियां पढ़ने में बहुत आनंद आता था।
13 जून, 1721 – इंग्लैंड ने मैड्रिड के साथ संधिपत्र पर हस्ताक्षर किया।
13 जून, 1757 – सिराजुद्दौला से युद्ध के लिए इस्ट इंडिया कंपनी के राॅबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद के लिए कूच किया।
13 जून, 1774 – अमेरिका का रोड द्वीप दास-प्रथा पर रोक लगाने वाला पहला प्रांत बना।
13 जून, 1879 – क्रांतिकारी गणेश दामोदर सावरकर का जन्म हुआ।
13 जून, 1886 – कनाडा के वैंकूवर शहर में आग लगने के कारण लगभग 1,000 इमारत जलकर खाक हुयी।
13 जून, 1888 – अमेरिकी संसद ने श्रम विभाग का गठन किया।
13 जून, 1906 – आयरलैंड में लोकतंत्र वादी सेना की राजनैतिक शाखा शेनफिन की स्थापना हुई। आयरलैंड ब्रिटेन का उपनिवेश था और यह संस्था आयरलैंड के एक वरिष्ठ पत्रकार आर्थर ग्रेफीट ने इस क्षेत्र को ब्रिटेन से स्वतंत्र कराने के लिए बनाई थी।
13 जून, 1921 – फिलिस्तीन पर ब्रिटेन के अतिक्रमण के आरंभिक वर्ष में ज़ायोनियों के विरुद्ध फिलिस्तीनियों का पहला देशव्यापी आंदोलन आरंभ हुआ।फ़िलिस्तीनी जनता का रक्तरंजित विद्रोह ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा जायोनियों के अवैध समर्थन के विरोध का चिन्ह था।
13 जून, 1927 – अमेरिका में पहली बार स्टेचू आफ लिबर्टी के दाहिने हाथ से अमेरिकी ध्वज प्रदर्शित किया गया।
13 जून, 1932 – ब्रिटेन और फ्रांस के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
13 जून, 1940 – पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ’डायर की हत्या के जुर्म में लंदन में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को फांसी दी गयी।
13 जून, 1943 – स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने पनडुब्बी के द्वारा जर्मनी से टोक्यो की यात्रा शुरू की।
13 जून, 1944 – नाजी जर्मनी ने V-1 बमों से हमला शुरू किया।
13 जून, 1951 – संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों ने प्योंगयांग उत्तर कोरिया पर कब्जा कर लिया।
13 जून, 1955 – भारतीय उपमहाद्वीप के प्रसिद्ध लिपिकार मुन्शी ताजुद्दीन ज़र्री क़लम का निधन हुआ। वह भारतीय उपमहाद्वीप में लिपि की नई शैली के गुरू माने जाते थे।
13 जून, 1956 – 72 वर्षों तक अपने नियंत्रण में रखने के बाद ब्रिटेन ने स्वेज नहर का नियंत्रण मिस्र को सौंपा।
13 जून, 1978 – इजरायल के सुरक्षा बल लेबनान से हटे।
13 जून, 1997 – दिल्ली के उपहार सिनेमा में आग लगने के कारण फिल्म देखने आए 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
13 जून, 2000 – पहले अंतर-कोरिया शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति किम जुंग प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल से मिले।
13 जून, 2002 – अमेरिका ने एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि से खुद को अलग कर लिया।
13 जून, 2005 – पॉप गायक माइकल जैक्सन को 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में बरी कर दिया गया।
13 जून, 2012 – इराक में सिलसिलेवार बम विस्फोट में 93 लोग मारे गये और 300 घायल हुए।