खेलकूद नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2017


नीचे दी गई पिछले माह खेलजगत 2017 की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी वर्ष 2017 की बैंक, आईएएस, रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगी।




1. ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने एक दूसरे के देशों में खेलों के विकास हेतु पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं? – भारत
2. एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप खिताब किसने जीता? – पंकज आडवाणी
3. सिंगापुर ओपन खिताब किसने जीता? – बी साई प्रणीत
4. किस फॉर्मूला-1 टीम के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने शानदार प्रदर्शन कर बहरीन ग्रां.प्री रेस जीत ली है? – फरारी
5. क्रिस गेल ने टी20 में कितने रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें? – 10000 रन
6. सौरव गांगुली और किस खिलाड़ी को चैम्पियंस ट्रॉफी हेतु कमेंटेटरों की सूची में शामिल किया गया? – रिकी पोंटिंग
7. वीडियो गेमिंग को किस वर्ष के एशियाई खेलों में एक पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया है? – 2022
8. किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट मास्टर्स का युगल ख़िताब जीता? – रोहन बोपन्ना
9. हरियाणा ने किस राज्य को हराकर राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप जीती है? – केरल
10. किस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने लाइफ मेंबरशिप प्रदान की है? – संध्या अग्रवाल
11. टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाडी का क्या नाम है? – यूनिस खान
12. मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रांप्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
13. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने एशियन ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट में शॉट पुट प्रतियोगिता के दौरान स्वर्ण पदक जीता? – मनप्रीत कौर
14. गोला फेंक प्रतियोगिता में भारत की किस एथलीट ने चीन के जिन्हुआ में एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स के पहले चरण में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता? – मनप्रीत कौर