जोहाना कोंटा ने जीता मियामी ओपन का खिताब


ब्रिटेन की जोहाना कोंटा (Johanna Konta) ने कैरोलिन वोजनियास्की को महिला एकल फाइनल में हराकर मियामी ओपन टेनिस खिताब जीता लिया। पिछले 40 साल के दौरान किसी ब्रिटिश महिला खिलाड़ी के हाथ लगा यह अब तक का सबसे बड़ा खिताब है।




वोज्नियाकी को 6-4 और 6-3 से मात देने वाली कोंटा ने इसके पहले किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में अब तक कोई भी खिताब नहीं जीता था। कोंता से पहले 1977 में ब्रिटिश खिलाड़ी विर्जिनिया वेड ने विम्बल्डन खिताब जीता था।

कोंटा ने डेनमार्क की खिलाड़ी को लगातार सेटों के 6—4, 6—3 से पराजित किया। उन्होंने एक घंटे 35 मिनट में मुकाबला जीता। यह किसी ब्रिटिश महिला द्वारा पिछले 40 वर्षों में जीता गया सबसे बड़ा टेनिस खिताब है। वर्ष 1977 में ब्रिटेन की वर्जीनिया वेड ने विबंलडन खिताब जीता था।