PAC के अगले चेयरमैन होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लोक लेखा समिति (पीएसी) के अगले प्रमुख होंगे। 14 मार्च को खड़गे ने इसके लिए नामांकन दाखिल किया। वो अपनी ही पार्टी के साथी के.वी. थॉमस की जगह लेंगे। लोक लेखा समिति का चैयरमैन पद मुख्य विपक्षी दल के सांसद को दिया जाता है।




थॉमस ने इस पद पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। खड़गे लोक लेखा समिति के प्रमुख का कार्यभार 1 मई से गृहण करेंगे, जब पीएसी का पुनर्गठन किया जाएगा।

कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (सीपीपी) के नेतृत्व ने 14 मार्च को ही लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को खड़गे का नाम इस पद के के लिए नामांकित करने को कहा था। पीएसी के अध्यक्ष के तौर पर खड़गे को कैबिनेट रैंक मिलेगी। इसके साथ ही पार्लियामेंट हाउस में एक ऑफिस भी दिया जाएगा।