मोबाइल को गंदा करने वाले रोगाणु का पता चला

आखिरकार भारतीय वैज्ञानिकों ने मोबाइल फोन को गंदा करने वाले रोगाणुओं का पता कर ही लिया। राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर पाए जाने वाले तीन नए बै​क्टीरिया की पहचान की है। इससे पहले 2005 में अमेरिका के प्रोफेसर विलियम डिपावलो ने अपने अध्ययन में बताया था कि टॉयलेट सीट्स पर सामान्यतया तीन तरह के विभिन्न बैक्टीरिया होते है। पूरा समाचार यहां पढ़े–