Current Affairs (करेंट अफेयर्स) One Liners February 2017 Download


Study the current affairs related knowledge which is equally helpful for all competitive exams. The questions-answer on current affairs for the coming exams as – IAS, PCS, RRB, Bank and other exams are very important.




Current Affairs Question in Hindi –
1. भारत में किस स्थान पर 181 इरावदी डॉल्फिन पायी गयीं? – ओडिशा
2. किसको जर्मनी का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया? – फ्रैंक वॉल्टर स्टाइनमायर
3. विश्व में पहली बार किस स्थान पर ड्रोन टैक्सी आरंभ की जाएगी? – दुबई
4. किस खिलाड़ी को लॉरेस स्पोर्ट्समैन अवार्ड-2017 प्रदान किया गया? – उसेन बोल्ट
5. भारतीय मूल के किस सुप्रसिद्ध ब्रिटिश मूर्तिकार को इज़राइली सरकार द्वारा जेनेसिस पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? – अनीश कपूर
6. किसे बाफ्टा अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गाय? – ला ला लैंड
7. अंतरराष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस किस पत्रिका में प्रकाशित घोषणापत्र के बाद मनाया जाने लगा? – फॉर वुमेन इन साइंस
8. हाल ही में किसे एसोचैम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया? – संदीप जाजोदिया
9. किस विमान कम्पनी ने दोहा से न्यूज़ीलैंड के बीच विश्व की सबसे लम्बी उड़ान सेवा आरंभ की? – कतर एयरवेज़
10. किसे सोमालिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया? – मोहम्मद अब्दुल्ला फर्माजो
11. भारत ने किस टीम को हराकर ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्वकप जीता? – पाकिस्तान
12. किसे भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सिरमौर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया? – डॉ नीलू मेहरेत्रा
13. भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग हेतु समझौता किया? – क्रोएशिया
14. कौन सा देश सौर ऊर्जा का विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना? – चीन
15. किस संस्था द्वारा हाल ही में अपने लिए एक पृथक प्रवर्तन विभाग बनाये जाने की घोषणा की गयी? – भारतीय रिज़र्व बैंक
16. किस क्षेत्र में भारत की सबसे लम्बी सुरंग का उद्घाटन किया? – उधमपुर
17. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के लिए भारत का पहला जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया? – गुजरात
18. बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का 17वां सत्र 07 फरवरी 2017 को नेपाल के किस शहर में संपन्न हुआ? – काठमांडू
19. उस महिला का क्या नाम है जो पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनीं? – तहमीना जांजुआ
20. इसरो द्वारा एक साथ कितने सेटेलाईट प्रक्षेपित करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया? – 104
21. राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सातवां पुरुष एकल खिताब किसने जीता? – शरत कमल
22. चौथी बिम्सटेक शिखर सम्मलेन (BIMSTEC Summit) की मेजबानी 2017 में कौन सा देश करेगा? – नेपाल
23. किस राज्य में भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल आरंभ किया गया? – मणिपुर
24. किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर कर्जदार लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का आदेश दिया? – चीन
25. किस बैंक ने अमेरिका में तीन पूरी तरह ऑटोमेटेड शाखाओं की शुरुआत की है जहां किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है? – बैंक ऑफ अमेरिका