राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान परीक्षाओं हेतु


राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत हम यहां आरएएस/आरटीएस की प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे गए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को एक लाइन के रूप में दे रहे है। इस परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2016 को हुआ था। यह सामान्य ज्ञान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में आपकी भरपूर सहायता करेंगी।




1. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है? – 1999-2000
2. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य क्रमश: कितना निर्धारित हैं? – 3.5%, 8.0% और 9.5%
3. कौनसी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है? – एशियन विकास बैंक
4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क हवा योजना राजस्थान में किस वर्ष लागू की गई थी? – 2 अक्टूबर, 2011 से
5. राजस्थान में कौनसा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है? – गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना
6. राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा (Energy) स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है? – राजस्थान रिन्यूअबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड
7. राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र (Industries Centres) कार्यरत् हैं? – 36
8. केन्द्रीय शुष्क बागवानी (Horticulture) संस्थान कहाँ स्थित है? – बीकानेर में
9. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है? – 10.4%
10. भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है? – 90%
11. राजस्थान पर्यटन के 'लोगो' (Logo) में सम्मिलित वाक्य क्या है? – जाने क्या दिख जाए
12. 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले 'अन्नपूर्णा भण्डार' का उद्घाटन कहाँ किया था? – भंभौरी
13. जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है? – सुनवाई का अधिकार अधिनियम
14. राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है? – धनराज चौधरी
15. 35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कितने पदक जीते? – 18 पदक
16. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ? – करण सिंह
17. प्रतिष्ठित टेबल टेनिस चैम्पियनशिप एशियन कप-2015 का आयोजन कहाँ किया गया था? – सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम, जयपुर
18. राजस्थान के अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध किस क्षेत्र से है? – अलवर
19. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बन्धित है? – कालबेलिया
20. स्वतन्त्रतापूर्व राजस्थान का कौनसा समाचार-पत्र आर्य समाजी विचारधारा (Ideology) का संवर्धक नहीं था? – राजपूताना गजट
21. राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को 'गुलाबी गणगौर' मनाई जाती है? – नाथद्वारा
22. राजस्थान में इतिहास में 'पट्टा रेख' से क्या अभिप्राय है? – आकलित राजस्व
23. सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक् शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था? – कैप्टन वाल्टर
24. राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना 'हंसावली' किसके द्वारा रचित है? – असाईत द्वारा
25. राजस्थान की किस झील (Lakes) को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है? – सांभर झील
26. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया? – फरवरी 2010
27. राजस्थान सरकार ने कौनसे वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैवविविधता बोर्ड की स्थापना की? – 2010
28. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में से किसका कार्य सबसे लम्बा रहा है? – डी.एस. तिवारी
29. राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है? – 4 बार
30. सन् 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधान सभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी? – 160
31. राजस्थान विधान सभा के इतिहास में 30 जून, 2016 तक कितनी बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई? – चार बार
32. राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था? – 18 अप्रैल, 2006
33. वर्ष 2015 तक राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए हैं? – 10 बार
34. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था? – झुंझुनूँ
35. राजस्थान में क्रियान्वित उस स्कीम का नाम बताइए, जिसके अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाति के बी.पी.एल. अभ्यर्थी को अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा, राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने तथा आई.आई.टी., आई.आई.एम. एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज में अभ्यर्थी के प्रवेश होने पर नकद प्रोत्साहन दिया जाता है? – अनुप्रति योजना
36. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को राज्य में लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार ने राजस्थान में विज्ञान केन्द्र और विज्ञान पार्क स्थापित किए हैं। वह स्थान जहाँ पर विज्ञान पार्क अब तक स्थापित किए गए हैं, कौन से है?–  जयपुर, नवलगढ़, झालरापाटन (झालावाड़)
37. नॉर्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैं​क किसकी उपलब्धता के लिए स्थापित किया है?–  शिशुओं के लिए माँ के दूध हेतु
38. वह कौन सा अभिलेख है, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है?– घोसुण्डी अभिलेख
39. चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित जिले कौनसे है?– हनुमानगढ़-झुंझुनूँ
40. वर्ष 2011 में कौनसे दो जिले उनकी कुल जनसंख्या में सबसे कम अनुसूचित जनजाति (Scheduled tribes) प्रतिशत रखते हैं? – बीकानेर और नागौर
41. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी श्री कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व कौन राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल (Acting Governor) थे? – राम नायक