राजस्थान समसामयिक सामान्य ज्ञान


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge)पर आधारित नोट्स पढ़े और डॉउनलोड करें। हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK Notes)आगामी परीक्षाओं में आपका चयन सुनिश्चित करने हेतु आपका मार्ग अवश्य प्रशस्त करेगी।

1. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है? – जयपुर
2. राजस्थान के किस जिले में अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है? – झालावाड़
3. 2011 की जनगणना में किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम है? – धौलपुर
4. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है? – उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में



5. राजस्थान में भारत की कुल पशु संख्या का कितना प्रतिशत पाया जाता है? – 15 प्रतिशत
6. नागरगढ़ किला किस शहर में स्थित है? – जयपुर
7. राजस्थान की पहली हाइटेक पंचायत कहाँ बनी है? – बुड़निया ग्राम पंचायत
8. राज्य में सर्प उद्यान किस जिले में स्थित है? – कोटा
9. भारत में खारे पानी की दूसरी सबसे बड़ी झील सांभर झील किस जिले में अवस्थित है? – जयपुर
10. किस दुर्ग में मिट्ठे साहब की दरगाह स्थित है? – गागरोन दुर्ग
11. राजस्थान में खड़ीन का आविष्कार किसने किया था? – जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों ने
12.  राजस्थान का वह कौन-सा जिला है जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है? – बाड़मेर
13. रेगिस्तान का सबसे सम्पन्न जिला कौन-सा है? – श्रीगंगानगर
14. राजस्थान की पहली DBI योजना कौन-सी है? – भामाशाह 2008
15. कौन-से जिले सिद्धमुख सिंचाई परियोजना से सिंचित होते हैं? – हनुमानगढ़ और चुरू
16. राजस्थान में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है? – वनोन्मूलन
17. राजस्थान सरकार ने सेरेमिक हब स्थापना हेतु किस जिले में भूमि आवंटित की है? – अजमेर
18. राजस्थान में डूँगरपुर और बाँसवाड़ा को पृथक करने वाली नदी कौन-सी है? – माही नदी
19. जनसंख्या के अनुसार राजस्थान का देश में स्थान कौन-सा है? – आठवाँ
20. राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में है? – नागौर
21.  राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वर्ष (औसत) होती है? – झालावाड़
22. रायगढ़ किला किस ऐतिहासिक व्यक्तित्व के साथ जोड़ा जाता है? – शिवाजी
23. रणथम्भौर नेशनल पार्क कहाँ स्थित है? – बीकानेर
24.  कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को 'सन्तों का शिखर' कहा? – गुरुशिखर
25. राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई? – 2009 में
26. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं? – 8
27. राजस्थान का कौन-सा जिला रोंक-फॉस्फेट खनिज का उत्पादक नहीं है? – पाली
28. सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य की प्रथम बार घोषणा कब की गई? – वर्ष 1955 में
29. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर कौन-सा है? – बाँसवाड़ा
30. उदयपुर में देश हितेषिनी सभा की स्थापना कब हुई थी? – 1877 में
31. चित्तौड़गढ़ का किला कहाँ स्थित है? – राजस्थान
32. किस स्थान से राजस्थान में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में मिले हैं? – विराट नगर (जयपुर)
33. ​अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री कौन थे? – हरिभाऊ उपाध्याय
34. वर्तमान में राजस्थान के विधान सभा अध्यक्ष कौन हैं? – कैलाश मेघवाल
35. किस जिले में तालछापर अभयारण्य स्थित है? – चुरू
36. अगूचा-गुलाबपुरा किस खनिज का खनन केन्द्र है? – सीसा और जस्ता
37. राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गाय का उत्पत्ति स्थल कहाँ है? – मालाणी (बाड़मेर)
38. बाडोली के शिव मन्दिर को प्रकाश में लाने का श्रेय किनको दिया जाता है? – जेम्स टॉड
39. जूनागढ़ प्रशस्ति के रचयिता कौन हैं? – रायसिंह
40. राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार क्या कहलाता है? – भरतपुर
41. राजस्थान में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थापित है? – तबीजी (अजमेर)
42. जूनागढ़ का किला कहाँ स्थित है? – बीकानेर
43. राजस्थान में 'भामाशाह योजना 2014' कब शुरू की गई? – 68वें स्वतन्त्रता दिवस पर
44. 1857 की क्रान्ति के समय धौलपुर का शासक कौन था? – भगवन्त सिंह
45. राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कौन-सा है? – फलौदी
46. राजस्थान में कुल क्षेत्रफल में से कितने प्रतिशत क्षेत्र में बन क्षेत्र अवस्थित है? – 9.57 प्रतिशत
47. राजस्थानी चित्रकला जिसमें पशु-पक्षियों का श्रेष्ठ चित्रण कहाँ हुआ है? – कोटा शैली
48. वर्तमान में राजस्थान के/की मुख्यमंत्री कौन हैं? – वसुंधरा राजे सिंधिया
49. राजस्थान में बाँध बारेठा बाँध कहाँ स्थित है? – भरतपुर
50. भारत में राजस्थान किसके उत्पादन में प्रथम स्थान पर है? – ऊन