1526 पदों पर बैंकों में नौकरी | बैंकिंग करियर


बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक में कुल 1526 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए ​निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा 1026 पदों को भरेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1026 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को चार श्रेणियों के लिए भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरकर पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एमएमजी/स्केल-II), पद : 676
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एमएमजी/स्केल-III), पद : 244



योग्यता : (उपर्युक्त पदों के लिए) : पद के अनुसार एमबीए/एलएलबी/सीए या तय विषयों में मास्टर/बैचलर डिग्री हो। दो से पांच वर्ष का तजुर्बा भी जरूरी।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (जेएमजी/स्केल-I), पद : 66
योग्यता : इकोनॉमिक्स/स्टेटिस्टिक्स/ऑपरेशंस रिसर्च/बैंकिंग में मास्टर डिग्री हो। या फाइनेंस में एमबीए हो। या बीई (फायर) की ​डिग्री हो।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसएमजी/स्केल-IV), पद : 40
योग्यता : सीए की अंतिम परीक्षा में पास हो। पांच वर्ष का कार्य अनुभव हो।
अधिकतम आयु : पद के अनुसार आयु 30, 32, 35 या 40 वर्ष हो।

बैंक में स्नातकों के लिए नौकरी : IDBI बैंक
कुल पद : 500
पदों का विवरण : एग्जीक्यूटिव के पद
शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री
आयु सीमा : आयु न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष (06 जनवरी, 2017 के आधार पर)
अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2016
ऑनलाइन टेस्ट की तिथि : 06 जनवरी, 2017
वेबसाइ : www.idbi.com
आवेदन शुल्क : एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 150 रुपये+प्रक्रिया शुल्क तथा अन्य के लिए 700 रुपये+प्रक्रिया शुल्क
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए ​निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
चयन प्रक्रिया : आवेदित उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।