करेंट अफेयर्स इंटेरैक्टिव क्विज - सितम्बर 2016


सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित क्विज को हल करें। यह सभी करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न उत्तर आगामी सरकारी परीक्षाओें जैसे आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए व अन्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

1. भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग की जारी रिपोर्ट में कौन-सा स्थान मिला? See Answer:
2. 193 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा का 71वां अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित किया गया? See Answer:
3. रियो में पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह के दौरान वर्ष 2020 के खेलों हेतु ध्वज किस शहर को सौंपा गया? See Answer:
4. भारतीय महिला पहलवान मनीषा ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? See Answer:
5. भारत की किस महिला बधिर निशानेबाज ने विश्व बधिर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता? See Answer:
6. किस देश में छात्रों में अवसाद और मानसिक तनाव की बढ़ती समस्याओं से निपटन के लिए सौ विश्वविद्यालयों में योग सिखाने का अभियान शुरू किया गया? See Answer:
7. गुट-निरपेक्ष देशों का 17वां शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? See Answer:
8. किस मंत्रालय ने हाल ही में प्रतिभा पहचान पोर्टल शुरू किया? See Answer:
9. भारत ने हाल ही में सतह से हवा में मार करने वाली जिस मिसाइल का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया, उस मिसाइल का क्या नाम है? See Answer:
10. विश्व आर्थिक सूचकांक-2016 में भारत का रैंक क्या है? See Answer:
11. ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक भारत के किस शहर में संपन्न हुई? See Answer:
12. अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) खेलों के पहले दिन शुभंकर प्रमाणिक ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? See Answer:
13. किसे भारत के लिए विश्व बैंक का नया निदेशक नियुक्त किया गया? See Answer:
14. भारत के साथ निवेश और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने एक नई व्यापार संस्था स्थापित करने को मंजूरी दी? See Answer:
15. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने कौन सा सुपर कंप्यूटर तैयार किया है? See Answer:
16. किस धारावाहिक सीरीज को सर्वश्रेष्ठ एमी प्राइम टाइम ड्रामा अवॉर्ड-2016 प्रदान किया गया? See Answer:
17. भारतीय मूल के किस अमेरिकी चिकित्सक व लेखक को 2015 के प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमेनिटीज पदक के लिए चुना गया? See Answer:
18. आकाशवाणी ने किस भाषा की मल्टीमीडिया वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की? See Answer:
19. किस देश ने हाल ही में 'तियानगोंग-2' नामक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का सफल प्रक्षेपण किया? See Answer:
20. खेल मंत्री विजय गोयल ने किस भारतीय क्रिकेटर को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया? See Answer:
21. किस राज्य में 'नारोपा' फेस्टिवल मनाया गया? See Answer:
22. 'वाइब्रेंट गुजरात-2017' के लिए किसे विशेष भागीदार देश के रूप में शामिल किया गया है? See Answer:
23. हाल ही में किसे मानव तस्करी के चंगुल से बचने वाले लोगों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र का सद्भभावना दूत बनाया गया? See Answer:
24. नौसेना सबसे पुराने विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को नौसेना से हटाए जाने के बाद किस राज्य सरकार को सौंपने पर सहमत हो गई है? See Answer:
25. 21 सितंबर 2016 को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का विषय क्या था? See Answer:
26. भारत ने ट्रैक एशिया कप साइक्लिंग चैंपियनशिप में कौन सा स्थान प्राप्त किया? See Answer:
27. किसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया? See Answer:
28. हाल ही में किस बैंक ने वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के अंतर्गत दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया? See Answer:
29. किस मिसाइल विध्वंसक जहाज/जलपोत को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया? See Answer:
30. किस हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका को इस वर्ष 'ललित अर्पण सम्मान' से सम्मानित किए जाने की हाल ही में घोषणा की गई? See Answer: