रियो ओलंपिक: पहला स्वर्ण पदक अमेरिका ने जीता


रियो ओलिंपिक 2016 का पहला स्वर्ण पदक अमेरिका के नाम रहा है। अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर (Virginia Thrasher) ने 6 अगस्त को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 208 अंको के यह सफलता हासिल की।

इसके अलावा चीन की डू ली दूसरे स्थान पर रही। उन्होने 207 अंको के साथ रजत पदक को अपने खाते में डाला। यी सीलिंग 185 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। जिन्होने कांस्य पदक जीता।

19 साल की थ्रेशर ने डियोडोरो शूटिंग वेरन्‍यू  में अपनी भावनाओं को बखूबी नियंत्रण में रखा और फाइनल शॉट में चीन की डू ली को पीछे छोड़ा। अमेरिका शूटर ने 208 प्‍वाइंटर हासिल किया, यह 2004 के एथेंस ओलिंपिक की चैंपियन चीन की शूटर से एक अंक बेहतर था। मुकाबले का ब्रांज मेडल गत चैंपियन चीन की यी सिलिंग ने जीता।

मुख्य तथ्य
- वर्जीनिया थ्रेशर ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में 208 प्वाइंट लेकर इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
- 19 साल की इस शूटर ने अमेरिका को ओलिंपिक 2016 का पहला मेडल जीता दिया।
- इससे पहले इस कॉम्पटीशन के क्वालिफाइंग इवेंट में वे 416.3 प्वाइंट हासिल कर 6th रैंक पर रही थीं।
- वहीं फाइनल इवेंट में दूसरे नंबर पर चीन की शूटर ली डु रहीं। जिन्होंने 207 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया।
- तीसरे नंबर पर रहीं चीन की सिलिंग यी ने 185.4 अंक हासिल कर ब्रोंज मेडल जीता।