200 भारतीय राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी



AllExamGuruBlog.com के द्यारा यहां भारतीय राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान (Indian Polity GK Questions) के 200 सवालों को प्रश्नोत्तरी सेट के रूप मेें दिया जा रहा है। इसमें भारतीय राज्यव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इस तरह प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

1. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौता में प्रावधान था–
(A) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का (B) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
(C) हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का (D) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का (Ans : D)

2. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि–
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है (B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है (D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है (Ans : A)

3. भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ निम्नलिखित में से किस देश की देन है?
(A) कनाडा के संविधान की (B) ऑस्ट्रेलिया के संविधान की
(C) जर्मनी के वीमर संविधान की (D) अमेरिका के संविधान की (Ans : C)

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(A) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध हैं (B) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं
(C) इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान हैं (D) इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है (Ans : D)

5. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की?
(A) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू (B) सरदार पटेल और वी. पी. मेनन
(C) सरदार पटेल और महात्मा गाँधी (D) सरदार पटेल और के. एम. मुंशी (Ans : B)

6. मूल अधिकार मूल इसलिए कहलाते हैं, क्योंकि वह–
(A) न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है (B) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है
(C) सरलता से संशोधनीय नहीं है (D) मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार है (Ans : D)

7. 42वें संशोधन द्वारा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों की सूची में कितने सिद्धान्त जोड़े गए?
(A) दो (B) तीन (C) चार (D) कोई नही (Ans : C)

8. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बात अयोग्यता मानी जाएगी?
(A) भारत का नागरिक हो (B) 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
(C) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो (D) कोई लाभ का पद ग्रहण किए हुए हो (Ans : D)

9. लोकसभा किस प्रकार मंत्रिपरिषद् के उत्तरदायित्व को व्यावहारिक रूप प्रदान करती है?
(A) मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर (B) मंत्रिपरिषद् के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किसी प्रस्ताव या विधेयक को अस्वीकार कर
(C) मंत्रिपरिषद् के किसी मंत्री द्वारा पेश ही गई धन की माँग को अस्वीकार कर (D) उपरोक्त सभी (Ans : D)

10. मंत्रिपरिषद् के वित्तीय कार्यों में शामिल है–
(A) बजट तैयार कर संसद में पेश करना (B) भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना
(C) कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना (D) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना (Ans : A)

11. भारत के महान्यायवादी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वह भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है
(B) उसे भारत के समस्त न्यायालयों में सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने का अधिकार होता है
(C) वह संसद में अथवा संसद के किसी भी बैठक में भाग ले सकता है
(D) उसे संसद की कार्यवाही में भाग लेते समय मतदान का अधिकार प्राप्त है (Ans : D)

12. न्यायालय के प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार से तात्पर्य है–
(A) मृत्युदण्ड देने का अधिकार (B) विदेशों में होने वाले मामलों की सुनवाई की योग्यता
(C) पहली बार (सीधे) मामलों की सुनवाई की योग्यता (D) सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ (Ans : C)

13. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति होता है (B) वह 5 वर्ष तक पद पर रह सकता है
(C) यदि सम्बन्धित राज्य की विधायिका उसे पद से हटाये जाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो वह पदमुक्त किया जा सकता है
(D) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है (Ans : C)

14. किसी राज्य में विधान परिषद् के सृजन अथवा उत्सादन हेतु उस राज्य की विधानसभा एक संकल्प पारित करती है, किसके अनुसरण में संसद अधिनियम बनाती है। विधान सभा यह संकल्प किस प्रकार पारित करती है?
(A) साधारण बहुमत द्वारा (B) मतदान करने वाले सदस्यओं के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
(C) कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)

15. सामान्यतः 5 वर्षों बाद वित्त आयोग की स्थापना की जाती है–
(A) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(B) केन्द्र सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(C) केन्द्र सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
(D) केन्द्रीय अनुदान और संघ के राज्यस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए (Ans : D)

16. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषय सम्मिलित है?
(A) खानों और तेल क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन (B) कृषि (C) मत्स्यिकी (D) लोक स्वास्थ्य (Ans : A)

17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था– 
(A) 1950 ई. में के. एम. मुंशी की अध्यक्षता में (B) 1955 ई. में बी. जी. खेर की अध्यक्षता में
(C) 1960 ई. में एम. सी. खालसा की अध्यक्षता में (D) 1965 ई. में हुमायूँ कबीर की अध्यक्षता में (Ans : B)

18. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 प्रदान करता है–
(A) पिछड़े वर्गों के लिए नौकरियों में आरक्षण (B) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(C) जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा (D) धार्मिक उन्माद पुरातत्वों की सुरक्षा (Ans : C)

19. दबाव समूह राजनीतिक दलों से किस अर्थ में भिन्न होता है?
(A) वे सुसंगठित होते हैं (B) वे संख्या में अधिक होते हैं
(C) वे सत्ता प्राप्ति का प्रयत्न नहीं करते हैं (D) वे जनता से कटे रहते हैं (Ans : C)

20. संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को क्या परिभाषित किया गया है?
(A) हाँ (B) नहीं (C) संविधान के भाग-III में अप्रत्यक्ष रूप से (D) संविधान के भाग-VI में अप्रत्यक्ष रूप से Ans : (B)