सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज 2016

सामान्य ज्ञान क्विज (Samanya Gyan Hindi Quiz) पर तैयार की गयी यह क्विज सभी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी छात्र इसके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से भी परिचित हो सकेंगे। साथ ही, यह आपके ज्ञान की वृद्धि में सहायक साबित होगी।

1. पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था? – See Answer:
2. ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, ग्रीनलैंड और यूरोप में से दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है? – See Answer:
3. पृथ्वी का सबसे बड़ा स्तनपायी जानवर कौन-सा है? – See Answer:
4. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे? – See Answer:
5. दुनिया में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन-सी है? – See Answer:
6. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया? – See Answer:
7. जिमी वेल्स किस वेबसाइट के संस्थापक हैं? – See Answer:
8. पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है? – See Answer:
9. ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस के कारण होता है? – See Answer:
10. वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायधीश कौन है? – See Answer:
11. महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था? – See Answer:
12. सामान्य नेत्र दृष्टि के लिए आदर्श दूरी क्या होती है? – See Answer:
13. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरूआत किस वर्ष की गई थी? – See Answer:
14. बीआईओएस (BIOS) का पूर्ण रूप क्या है? – See Answer:
15. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्पादन में वृद्धि के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है? – See Answer:
16. भारत के 15वें प्रधानमंत्री का नाम क्या है? – See Answer:
17. पानीपत का दूसरा युद्ध किस वर्ष हुआ था? – See Answer:
18. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
19. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है? – See Answer:
20. सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1989 में किस देश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था? – See Answer:
21. ..... का प्रयोग करने के लिए वेबपेजज लिखा जाता है। – See Answer:
22. फीफा विश्व कप फुटबॉल, 2018 का आयोजन स्थल कहाँ है? – See Answer:
23. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी? – See Answer:
24. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक चाय का उत्पादन होता है? – See Answer:
25. रक्त..... में उत्पन्न होता है। – See Answer:
26. मुंबई से गोवा के बीच चलने वाली भारत की पहली जन शताब्दी एक्सप्रेस कब शुरू हुई? – See Answer:
27. विंग्स ऑफ फायर, इग्नाइटेड माइंड, माई कंट्री माई लाइफ और टर्निंग प्वाइंट्स इनमें से कौन-सी किताब अब्दुल कलाम ने नहीं लिखी है? – See Answer:
28. कल्पना चावला के अंतरिक्ष यान का क्या नाम था? – See Answer:
29. श्रीलंका और तमिलनाडु में बोली जाने वाली सामान्य भाषा कौन-सी है? – See Answer:
30. चंदा कोचर कौन है? – See Answer:

अन्य सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज –
सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज # 2