सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

सामान्य ज्ञान क्विज (Samanya Gyan Hindi Quiz) पर तैयार की गयी यह क्विज सभी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी छात्र इसके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से भी परिचित हो सकेंगे। साथ ही, यह आपके ज्ञान की वृद्धि में सहायक साबित होगी।

1. विश्व टीबी (क्षय रोग) निवारण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? – See Answer:
2. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रसिद्ध 'करो या मरो' का नारा किसने दिया था? – See Answer:
3. गंगा नदी, तीस्ता नदी, कोशी नदी और दामोदर नहीं में से किस नदी को 'बंगाल का शोक' के नाम से जाना जाता है? – See Answer:
4. पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच किन दो देशों के बीच खेला गया था? – See Answer:
5. किस देश ने कागज का अविष्कार किया था? – See Answer:
6. न्यूक्लियस में कौन-कौन सा कण मौजूद होता है? – See Answer:
7. मंगल ऑर्बिटर मिशन के लिए मंगलयान की लांचिंग कहाँ से की गई थी? – See Answer:
8. लिकटेंस्टीन, साइप्रस, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में से कौन-सा देश चारों ओर से स्थल सीमा से घिरा हुआ है? – See Answer:
9. हवा में होने वाले परागण को क्या कहा जाता है? – See Answer:
10. कुंचीकल झरना किस राज्य में स्थित है? – See Answer:
11. कैंसर के अध्ययन को क्या कहा जाता है? – See Answer:
12. 'ऑरेंज पुरस्कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है? – See Answer:
13. सिक्कों के निर्माण में किस धातु का प्रयोग होता है? – See Answer:
14. कलिंग लांसर्स, रांची रेज, दबंग मुंबई और पंजाब वारियर्स समूहों में से किस समूह ने इंडियन हॉकी लीग, 2015 का खिताब जीता? – See Answer:
15. किस राज्य ने पीएमजेडीवाई में 100 प्रतिशत का समावेशन हासिल किया है? – See Answer:
16. चेचक रोग किस वारयरए के कारण होता है? – See Answer:
17. अरुणाचल प्रदेश राज्य की राजधानी क्या है– See Answer:
18. कंप्यूटर में क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? – See Answer:
19. किस बैंक को भारत का पहला बैंक के रूप में जाना जाता है? – See Answer:
20. पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां किया गया था? – See Answer:
21. आसियान का गठन किस वर्ष किया गया था? – See Answer:
22. पद्मा, कोसी, तिस्ता और दामोदर में से किस नदी को बांग्लादेश की गंगा नदी के रूप में जाना जाता है? – See Answer:
23. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे? – See Answer:
24. किसानों के लिए शुरू की गई नई योजना का नाम क्या है? – See Answer:
25. भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे? – See Answer:
26. ओसाम बिन लादेन पाकिस्तान के किस जगह में मारा गया था? – See Answer:
27. त्रिरत्न का संबंध किससे है? – See Answer:
28. बृहदेश्वर मंदिर किस चीज से बना है? – See Answer:
29. ब्रह्मसंहिता किसने लिखी है? – See Answer:
30. भारत के किस गांव में संस्कृत भाषा बोली जाती है? – See Answer:

अन्य सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज –
सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज # 2