समसामयिकी सामान्य ज्ञान क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज (Samanya Gyan Hindi Quiz) पर तैयार की गयी यह क्विज सभी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। प्रतियोगी छात्र इसके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से भी परिचित हो सकेंगे। साथ ही, यह आपके ज्ञान की वृद्धि में सहायक साबित होगी।

1. महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था? – See Answer:
2. वर्ष 2014 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होनेवाले अभिनेता हैं– See Answer:
3. साइप्रस देश की राजधानी है– See Answer:
4. मृणालिनी साराभाई किस विधा से संबंधित है? – See Answer:
5. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है? – See Answer:
6. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन किस वर्ष स्थापित किया गया था? – See Answer:
7. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ हैं? – See Answer:
8. सीमांत गांधी के नाम से कौन प्रसिद्ध थे? – See Answer:
9. प्रसिद्ध धर्म दीन-ए-एलाही के संस्थापक कौन थे? – See Answer:
10. मानव शरीर में उपस्थि​त सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है? – See Answer:
11. आईएसएल चैम्पियन, 2015 का विजेता कौन है? – See Answer:
12. भारत में पश्चिमी शिक्षा की शुरूआत किसने की थी? – See Answer:
13. सुशासन दिवस कब मनाया जाता है? – See Answer:
14. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी कौन-सी है? – See Answer:
15. कीमोथेरेपी का प्रयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है? – See Answer:
16. भारत के राष्ट्रीय झंडा को किसने डिजाइन किया था? – See Answer:
17. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज कौन थी? – See Answer:
18. जल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग करने की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है? – See Answer:
19. किस गैस का प्रयोग खाना बनाने में होता है? – See Answer:
20. वेब ब्राउजर में स्क्रीन ब्राउजिंग को बढ़ाने के लिए शार्टकट क्या है? – See Answer:
21. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किस तिथि को किया जाता है? – See Answer:
22. अंतरराष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन कब किया जाता है? – See Answer:
23. नासा (NASA) का मुख्यालय कहां स्थित है? – See Answer:
24. ओलंपिक खेल, 2012 टेनिस में पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक किसने जीता था? – See Answer:
25. टी-20 विश्व कप में किस खिलाड़ी ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे? – See Answer:
26. प्रोस्टेट क्या है? – See Answer:
27. बांग्लादेश में संविधान किस तारीख को लागू हुआ था? – See Answer:
28. यूएनडीपी किस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करती है? – See Answer:
29. विराट कोहली को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित कब किया गया था? – See Answer:
30. वर्ष 1910 में ऑडियोफोन्स का अविष्कार किसके द्वारा किय गया था? – See Answer:

अन्य सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज –
सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज # 2