सावधान, ये हैं देश की 22 फर्जी विश्वविद्यालय सूची


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 30 जून, 2016 को 22 फर्जी संस्थानों को सूची जारी की है। ये संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन कर चलाए जा रहे हैं। यूजीसी ने अपनी जारी सार्वजनिक सूचना में कहा है कि यूजीसी कानून की धारा 23 के तहत नियमों के मुताबिक स्थापित संस्थानों के अलावा अन्य किसी संस्थान द्वारा यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।

Read English List : 
22 Fake Universities in India 2016 Declared by UGC

Know Your College से पता करें कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं
सरकार ने छात्रों को ऐसे संस्थानों से सावधान करने के लिए ''Know Your College" ( http://www.knowyourcollege-gov.in  ) नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है। इससे छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं।

फर्जी विश्वविद्यालय की सूची

दिल्ली 
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
2. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
4. ए.डी.आर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस
5. इंडियन इंस्टीट्यूट और साइंस एंड इंजीनियरिंग

उत्तर प्रदेश
1. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
2. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, यूपी.
5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, यूपी
6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोशी कला, मथुरा, यूपी
7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, यूपी
8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा फेज- II, यूपी
9. गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, यूपी

बिहार
- मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार

पश्चिम बंगाल
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)

कर्नाटक
- बाडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन एजुकेशनल सोसायटी (बेलगाम)

मध्यप्रदेश
- केशरवानी विद्यापीठ (जबलपुर)

केरल
- सेंट जोन्स यूनिवर्सिटी (कृष्णाट्टम)

महाराष्ट्र
- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी (नागपुर)

तमिलनाडु
- डी डी बी संस्कृत विश्वविद्यालय (त्रिची)

उड़ीसा
- नबभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला, ओडिशा