आज का इतिहास 8 मार्च (देश-विदेश)


आज ही के दिन यानि 8 मार्च को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–

1908 – काम के लिए बेहतर वेतन, कम घंटे और वोट देने का अधिकार को लेकर न्यूयॉर्क में कई हजार महिलाओं ने एक रैली में हिस्सा लिया।
1909 – उस वक्त की अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया था।
1911 – अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रथम बार मनाया गया।
1921 – भारतीय गीतकार और कवि साहिर लुधियानवी का जन्म।
1953 – राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म।
1957 – प्रसिद्ध भारतीय नेता बाल गंगाधर खेर का निधन।
2001 – इस्रायल में शेरोन के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता सरकार ने शपथ ली।
2006 – रूस ने ईरान मामले पर अपना प्रस्ताव वापस लिया।
2008 – बम्बई शेयर बाज़ार ने सूचीबद्धता से संबंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करने के कारण दस कंपनियों के शेयरों में कारोबार निलंबित कर दिया।
2009 – भारत के अग्रणी गोल्फ ख़िलाड़ी ज्योति रंधावा ने थाइलैंड ओपन ख़िताब जीता।