सानिया-हिंगिस ने की रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्विट्जरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं। इसके साथ सानिया और हिंगिस ने महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच (28) जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। टॉप सीड सानिया औ हिंगिस ने क्वार्टरफाइनल में चीन की चेन लियांग और शुआई पेंग की जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-3 पराजित कर अंतिम चार में जगह बना ली है। इससे खिलाड़ियों ने वर्ष का अपना दूसरा खिताब जीतने की संभावनाओं को भी बरकार रखा है।

13 जनवरी की जीत सानिया और हिंगिस की लगातार 28वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने प्यूरितों की गिगी फर्नांडीज और बोलारूस की नताशा ज्वेरेवा के 1994 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वर्ष 2015 में जोड़ी बनाने के बाद सानिया और हिंगिस ने मिलकर 10 डब्ल्यूटीए खिताब जीते जिनमें ​इंडियन वेल्स, मियामी, चाल्सर्टन, विम्बलडन, यूएस ओपन, ग्वांझोऊ, वूहान, ​बीजिंग, डब्ल्यूटीए फाइनल्स और पिछले सप्ताह का ब्रिस्बेन इंटरनेशनल शामिल है। सानिया और हिंगिस ने आज एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी टीम की दो बार सर्विस तोड़ी और खुद एक ब्रेक प्वाइंट बचाया। इस तरह से उन्होंने पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया। लियांग और पेंग की सर्विस कमजोर थी इसलिए दूसरे सेट में भी कुछ बदलाव नहीं हुआ। सेमीफाइनल में सानिया और हिंगिस का सामना टिमिया बाबोस और कैटरिना सर्बोतनिक तथा रालुका ओलारू और यारोस्लाव श्वेदोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।