गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2016 के विजेता

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 10 जनवरी को 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की घोषणा की गयी। समारोह में शीर्ष पांच पुरस्कारों पर 'द रेवनेंट' और 'द मार्शियन' फिल्म ने कब्जा किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा श्रेणी) का गोल्डन ग्लोब द रेवनेंट के लिए लियोनार्दो डी कैप्रियों ने हासिल किया।

लिओनार्डो को तीसरी बार मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
लिओनार्डो डी केप्रिओ को फिल्म 'द रेवेनेंट' के लिए गोल्डन ग्लोब का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (ड्रामा कैटेगरी में) मिला है। 'एविएटर' और 'वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' के बाद उन्हें तीसरी बार यह अवॉर्ड दिया गया।

जेनिफर लॉरेंस को मिला तीसरा गोल्डन ग्लोब बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
जेनिफर लॉरेंस को कॉमेडी और म्यूजिकल कैटेगरी में फिल्म 'जॉय' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इससे पहले वे Silver Linings Playbook (2012) और American Hustle (2013) के लिए भी यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

'द रेवेनेंट' को सबसे ज्यादा मिले अवॉर्ड्स
'द रेवेंनेट' की झोली में गोल्डन ग्लोब के सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स आए। बेस्ट एक्टर के अलावा इसे बेस्ट फिल्म (ड्रामा) और बेस्ट डायरेक्टर (Alejandro G Inarritu) भी इसके नाम रहा।

73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की सम्पूर्ण सूची निम्न है –
फिल्म
बेस्ट मोशन पिक्चर्स (ड्रामा) : द रेवेनेंट
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) : ब्री लार्सन (रूम)
बेस्ट पिक्चर (म्यूजिकल/ कॉमेडी) : द मार्टियन
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/ कॉमेडी) : मैट डैमन : द मार्टियन
बेस्ट पिक्चर (एनिमेटेड) : इनसाइड आउट
बेस्ट पिक्चर (फॉरेन लैंग्वेज) : सन ऑफ शाऊल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : कैट विंसलेट (स्टीव जॉब्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : सिल्वेस्टर स्टेलोन (क्रीड)
बेस्ट स्क्रीन प्ले : आरोन सोर्किन (स्टीव जॉब्स)
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर : एनियो मोर्रिकोन (द हेटफुल एट)
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग : राइटिंग ऑन द वॉल (स्पेक्टर)

टेलीविजन
बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा) : मिस्टर रोबोट
बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (ड्रामा) : ताराजी पी हेंसन (एम्पायर)
बेस्ट टीवी एक्टर (ड्रामा) : जॉन हैम (मैड मैन)
बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) : मोजार्ट इन द जंगल
बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (म्यूजिकल/कॉमेडी) : रशेल ब्लूम (क्रेजी एक्स गर्लफ्रेंड)
बेस्ट टीवी एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) : गेल गार्सिया बर्नल (मोजार्ट इन द जंगल)
बेस्ट पिक्चर (मेड फॉर टीवी) : वुल्फ हॉल
बेस्ट एक्ट्रेस इन पिक्चर (मेड फॉर टीवी) : लेडी गागा (अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल)
बेस्ट एक्टर इन पिक्चर (मेड फॉर टीवी) : ऑस्कर इसाक (शो मी अ हीरो)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन पिक्चर (मेड फॉर टीवी) : मौरा टियरनी ( द अफेयर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन पिक्चर (मेड फॉर टीवी) : क्रिस्चियन स्लाटर (मिस्टर रोबोट)
सेसिल बी. डीमिल अवॉर्ड : डेंजेल वाशिंगटन