सिविल सेवा परीक्षा में अब ई-प्रवेश पत्र जारी


सिविल सर्विस परीक्षा में कागज के प्रवेश पत्र की परंपरा खत्म करते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी करेगा। उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट लेना होगा।

यूपीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आयोग ने यूपीएससीडॉटजीओवीडॉटइन (www.upsc.gov.in) पर ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित स्थल पर अपना ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा।

ई-प्रवेश पत्र में फोटोग्राफ स्पष्ट न होने की स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पहचान साबित करने वाले पहचान पत्रों के साथ प्रत्येक सत्र में समान फोटोग्राफ ले जाने की सलाह दी गई है।

सनद रहे, कि यूपीएससी 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 23 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन चरणों में किया जाता है। इन तीन चरणों में प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

इस वर्ष की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 15,000 उम्मीदवार सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम गत 12 अक्तूबर को घोषित हुआ था।