लिंगदोह व बाला बने बेस्ट फुटबॉलर ऑफ द ईयर

मिडफील्डर युजेंसन लिंगदोह को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी चुना है जबकि महिला वर्ग में बेहतरीन फॉर्म में चल रही स्ट्राइकर बाला देवी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। एआईएफएफ ने 20 दिसंबर को वार्षिक आम बैठक में इसकी घोषणा की। आई-लीग क्लबों के कोचों के मतों के आधार पर लिंगदोह को भारतीय फुटबॉल में साल का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया।

लिंगदोह को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये और एक ट्रॉफी दी जाएगी। 25 वर्षीया बाला देवी को एक लाख रुपये और ट्राफी दी जाएगी। प्रीतम कोटाल को 2015 का AIFF इमर्जिंग प्लेअर ऑफ द ईयर चुना गया। महिला वर्ग में इस साल यह पुरस्कार पहली बार दिया गया और इस साल इसे प्यारी जाजा ने हासिल किया। ओडिशा फुटबाल संघ को 2015 के लिए 'बेस्ट ग्रासरूट प्रोग्राम' पुरस्कार दिया गया। सीआर श्रीकृष्णा को 2015 का सबसे अच्छा रेफरी और सापम केनेडी को सबसे अच्छा सहायक रेफरी घोषित किया गया।