मिस यूनिवर्स 2015 बनीं फिलीपींस की पिया अलोंजो


इस साल की मिस यूनिवर्स 2015 का खिताब फिलीपींस की 26 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल पिया अलोंजो वर्चबाक ने जीत लिया है। अमेरिका के लास वेगास में 20 दिसंबर को हुई 64वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में वर्चबाक ने यह ताज हासिल किया। फाइनल राउंड में अमेरिका, फिलीपींस और कोलंबिया की ब्यूटी क्वींस पहुंची थीं। भारत की तरफ से इस स्पर्धा में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल थीं, लेकिन वह शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाईं।

पिया अलोंजो वर्चबाक फिलीपींस मूल की जर्मन अभिनेत्री हैं। करीब 40 साल में यह पहला मौका है, जब मिस यूनिवर्स का खिताब फिलीपींस ने अपने नाम किया है। वर्चबाक को जब पूछा गया कि वह मिस यूनिवर्स क्यों बनना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह युवाओं को प्रभावित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा में एचाआईवी जैसी बी​मारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए काम करूंगी। तीसरे नंबर पर अमेरिका की ही ओलिविया जॉर्डन रहीं।

देखें : अब तक ​की विजेता मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2015 : प्रमुख तथ्य
– मिस कोलंबिया एड्रियाना गुटिरेज फर्स्ट रनर अप और मिस यूएस ओलिविया जॉर्डन सेकंड रनर अप रहीं।
– कॉन्टेस्ट में 80 देशों की सुंदरियां हिस्सा लिया है।
– भारतीय वक्त के मुताबिक पेजेंट सुबह 5.30 बजे पर शुरू हुआ।