1800 कंप्यूटर आपररेटरों की पुलिस में भर्ती शीघ्र

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कम्प्यूटर ग्रेड ए वेतनमान के लगभग 1800 पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ होने वाली है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक शास्त्र और गणित विषयों में इण्टरमीडिएट परीक्षा एवं भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिक्स एक्रीडेटेड इन कम्प्यूटर एण्ड कम्यूनिकेशन (डोएक/ निलाइट) विभाग से कम्प्यूटर में ‘ओ’ लेवेल की परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होनी आवश्यक है, अथवा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कम्प्यूटर अभियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्राॅनिक्स अभियंत्रण में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता होनी आवश्यक है। बोर्ड के अनुसार इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 5200-20200 व ग्रेड पे 2400 होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा माह दिसम्बर 2015 से आवेदनपत्र आॅनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। जिसमें आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन पत्र सही पाये जाने के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों की आॅनलाइन लिखित परीक्षा होगी तथा अंको की मेरिट के आधार पर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा करायी जायेगी। इसमें आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18-28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 
अभ्यर्थी की कम्प्यूटर टंकण गति हिन्दी-25 एवं अंग्रेजी-30 शब्द प्रतिमिनट यूनीकोड इन्स्क्रिप्ट की-बोर्ड पर आधारित होगा। कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में सफल परीक्षार्थी की लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के अनुसार चयन सूची तैयार की जायेगी।

500 पदों पर भर्ती होंगे खिलाड़ी
पुलिस उप निरीक्षक के (1652 पुरूष व 412 महिला) पदों पर भी शीघ्र भर्ती की जायेगी। इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा संक्षिप्त सूचना प्रकाशित की जा चुकी है। पुलिस आरक्षी के लगभग 500 पद कुशल खिलाडि़यो के माध्यम से भरें जायेंगे।

सनद रहे कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा वर्ष 2015 में उप निरीक्षक सीधी भर्ती के 3784 उप निरीक्षक एवं समकक्ष पदो पर रैंकर परीक्षा के माध्यम से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 2033 पदों पर आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों को चयनित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments