पंकज आडवाणी ने जीता 15वां विश्व स्नूकर खिताब


भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने चीन के झुआ शितोंग (Zhao Xintong) को हराकर आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप (IBSF World Snooker Championship) जीत ली है। यह पंकज आडवाणी का 15वां विश्व चैंपियनशिप ख़िताब है। मिस्र के सनराइज क्रिस्टल बे रिजॉर्ट में खेली गई आईबीएससफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में 30 वर्षीय आडवाणी ने बेस्ट आॅफ 15 फाइनल में चीन के 18 वर्षीय शितोंग को 8-6 से मात दी। साल 2003 के बाद यह पंकज का पहला स्नूकर ख़िताब है। इससे पहले इसी साल सितंबर में पंकज ने एडिलेड में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था।

पंकज आडवाणी इस खेल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 6-रेड और लॉन्ग स्नूकर फॉरमेट में खिताब जीता है। भारतीय स्टार खिलाड़ी ने शुरुआत अच्छी की और 5-2 से आगे निकल गए लेकिन बाद में चीनी खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि बाद में आडवाणी ने बाजी मारी। आडवाणी ने बेस्ट आॅफ ग्यारह के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में माल्टा के एलेक्स बोर्ग को पराजित किया। पंकज ने सितोंग को 127-6, 75-16, 29-68, 63-23, 87-01, 16-72, 110-13, 113-01, 52-65, 13-84, 77-36, 14-126, 26-82, 116-24 से मात दी।

पंकज आडवाणी के पूर्व में जीते 14 विश्व खिताब
● वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन (टाइम फॉरमेट) (सात बार) 2015, 2014, 2012, 2009, 2008, 2007, 2005
● आईबीएसएफ वर्ल्ड सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियन (दो बार) 2015, 2014
● वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन (प्वाइंट्स फॉरमेट) (तीन बार) 2014, 2008, 2005
● द वर्ल्ड टीम बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2014
● आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियन 2003