Amar Ujala Safalta Samayiki Hindi-Read New Issue Here

संघ लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के जरिये आगामी महीनों में कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं,
जिनमें सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II)-2015, संयुक्त उच्च माध्यमिक परीक्षा-2015, भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एवं डी परीक्षा, एमटीएस (गैर तकनीक) स्टाफ परीक्षा-2015 आदि प्रमुख हैं।

इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही अमर उजाला ग्रुप की सफलता का अर्द्धवार्षिक अंक सफलता सामयिकी तैयार किया गया है। इस अंक में पिछले छह माह के वैश्विक राजनीति, कूटनीति, संधि-समझौते, प्रतिबंध, राजनीतिक दौरे, आतंकवाद, विश्व-व्यापार, भारतीय राजनीति, राजव्यवस्था व राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण एवं परीक्षोपयोगी घटनाक्रमों को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इस अंक में माह के नवीनतम घटनाक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की दूसरी यात्रा, एलेक्सि सिप्रास की ग्रीस के चुनाव में दोबारा जीत, वन रैंक वन पेंशन योजना, भारत की अर्थव्यवस्था पर एडीबी की रिपोर्ट और 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में भारत की जीत जैसी खबरों को विस्तारपूर्वक कवर किया गया है।

हल पेपर के अन्तर्गत इस बार 'एसएससी-संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा', 'केंन्द्रीय पुलिस संगठन उपनिरीक्षक परीक्षा' और 'राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा' के पेपरों का हल दिया जा रहा है। परिदृश्य कॉलम के तहत इस अंक में 'गरिमामयी मृत्यु का अधिकार और न्यायिक व्यवस्थाएँ' के अलावा नेपाल में संविधान लागू होने के बाद की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए 'नेपाल की अंतिम चुनौती' शीर्षक से विश्लेषणात्मक विमर्श प्रस्तुत किया गया है। कामयाब पारी के खंड में इस बार हिंदी माध्यम में सिविल सेवा परीक्षा-2014 में प्रथम स्थान पाने वाले मेरठ के निशांत जैन का साक्षात्कार शामिल किया गया है। पत्रिका के नियमित खंडों में विश्व, देश, राज्य, खेल और आर्थिक जगत की परीक्षोपयोगी घटनाओं को सामयिकी खंड के तहत संकलित किया गया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. सफलता समसामयिकी मासिक पत्रिका की ऑनलाइन ऑर्डर कैसे कर सकते हैं

    ReplyDelete