BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का निधन

भारतीय क्रिकेट को आर्थिक बुलंदियों पर पहुंचाने वाले 75 वर्षीय बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी के पूर्व चेयरमैन जगमोहन डालमिया का 20 सितम्बर, 2015 को निधन हो गया।

जगमोहन डालमिया का जन्म 30 मई, 1940 को कोलकाता में हुआ था। वह 1979 में बीसीसीआई से जुड़े। वर्ष 1983 में डालमिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनाए गए। वर्ष 1987 और 1996 के विश्वकप का सफल आयोजन करना उनकी बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। 1997 में ही वह आईसीसी के चेयरमैन बने। आईसीसी को ताकतवर बनाने का श्रेय भी डालमिया को दिया जाता है। 2001 में बीसीसीआई अध्यक्ष्‍ा चुने गए और मार्च 2015 में बीसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष बने।

यह कोलकाता के एक बिजनेसमैन का दिमाग और मेहनत थी कि बीसीसीआई न केवल आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा हुआ बल्कि दुनिया का सबसे धनी बोर्ड भी बन गया। ये क्रिकेट किंग डालमिया का ही करिश्मा था जिसने एक समय विश्व क्रिकेट का केंद्रबिंदु लंदन के लाॅर्ड्स की जगह कोलकाता का ईडन गार्डन कर दिया। भारतीय क्रिकेट को उनका सबसे बड़ा तोहफा यह था कि उन्होंने 90 के दशक के शुरुआती वर्षों में वर्ल्ड टेल के साथ टीवी प्रसारण को लेकर बड़ा करार किया। एक माहिर रणनीतिकार और बीसीसीआई के नंबर गेम के अग्रणी खिलाड़ी डालमिया क्रिकेट प्रशसक के रूप में कभी चुनाव नहीं हारे । उनके योगदान से भारत ने 1987 में रिलायंस विश्व कप और 1996 में विल्स वर्ल्ड कप की मेजबानी हासिल करने में सफलता पाई। अपने लगभग 35 साल के प्रशासनिक कैरियर की शुरुआत उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में की। बाद में वह कैब के कोषाध्यक्ष और सचिव भी बने। बीसीसीआई में विभिन्न पदों पर दायित्व संभाला और 1997 में वह सर्वसम्मति से आईसीसी के अध्यक्ष चुने गए।

एक दृष्टि में
– जगमोहन डालमिया 1979 में पहली बार बीसीसीआई से जुड़े।
– भारत ने जब 1983 में पहली बार विश्व कप जीता, तब डालमिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बने।
– डालमिया 2001 में पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने।
– वो 1997 से 2000 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष भी रहे।
– उन्होंने 1987 में विश्व कप का भारत और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित करवाया।
– साल 1996 में हुए विश्व कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से किया।
– एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद जगमोहन डालमिया 2015 में एक बार फिर बीसीसीआई प्रमुख बने।

Post a Comment

0 Comments