भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | GK Questions on Prime Minister of India in Hindi

GK Questions on Prime Ministers of India in Hindi
भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न (GK Questions on Prime Minister of India) : भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेगा (अनुच्छेद 75) जो लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता चुना गया हो। परम्परानुसार त्रिशंकु लोकसभा (Hung Parliament) की स्थिति में राष्ट्रपति सबसे बड़े दल या गठबंधन के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करता है। सामान्यतः प्रधानमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष होता है, परंतु उसका कार्यकाल लोकसभा के बहुमत के समर्थन पर निर्भर करता है। लोकसभा में बहुमत खो देने तथा अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence Motion) पास हो जाने पर प्रधानमंत्री को त्याग-पत्र देना मा पड़ता है। प्रधानमंत्री का त्याग-पत्र संपूर्ण मंत्रिमंडल का त्याग-पत्र समझा जाता है।


भारत के प्रधानमंत्री से जुड़े प्रश्न सामान्य ज्ञान व राजव्यवस्था के पेपर में पूछे जाते है। हमने यहां भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्न (Questions on Prime Minister of India) प्रश्नों का संग्रह दिया है। जो पिछली परीक्षाओं में पूछे गये थे और आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। इसलिए हमेशा अपडेट रहने के लिए इन सवालों का अध्ययन करें जिससे गलती की कोई संभावना न रहे।

Objective Questions on Prime Minister of India in Hindi

1. भारत का प्रधानमंत्री–
(A) सत्ता दल का अध्यक्ष हो सकता है (B) हमेशा सत्ता दल का अध्यक्ष होता है
(C) सत्ता दल का अध्यक्ष नहीं हो सकता है (D) इसमें से कोई नहीं
उत्तर–(A)

2. प्रधानमंत्री कौन बनता है?
(A) लोकसभा में बहुमत दल का नेता (B) सर्वाधिक उम्र का सांसद
(C) सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला सांसद (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(A)

3. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है–
(A) 21 वर्ष (B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष (D) 35 वर्ष
उत्तर–(B)

4. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
(A) संसद (B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति (D) नौकरशाही
उत्तर–(B)

5. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) लोकसभाध्यक्ष
(C) राज्यसभा का सभापति (D) उपराष्ट्रपति
उत्तर–(A)

6. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं–
(A) संसद का सदस्य नहीं (B) लोकसभा का सदस्य
(C) राज्यसभा का सदस्य (D) दोनों सदनों का सदस्य
उत्तर–(B)

7. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, तो निम्न का नेता होता है–
(A) उच्च सदन में बहुमत दल (B) निम्न सदन में बहुमत दल
(C) उच्च सदन में अल्पमत (D) निम्न सदन में अल्पमत
उत्तर–(B)

8. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?
(A) 25 वर्ष (B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष (D) 40 वर्ष
उत्तर–(A)

9. नियुक्ति के समय निम्न में से कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था?
(A) मोरारजी देसाई (B) राजीव गाँधी
(C) वी. पी. सिंह (D) पी. वी. नरसिंह राव
उत्तर–(D)

10. भारत में एक व्यक्ति अधिक-से-अधिक कितनी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हो सकता है?
(A) केवल एक बार (B) केवल दो बार
(C) केवल तीन बार (D) कितनी ही बार
उत्तर–(D)

यह भी जानें : भारत के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्री 2022

11. लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं–
(A) चौधरी चरण सिंह (B) मोरारजी देसाई
(C) वी. पी. सिंह (D) चन्द्रशेखर
उत्तर–(A)

12. जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात् किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?
(A) लालबहादुर शास्त्री (B) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(C) गुलजारीलाल नन्दा (D) मोरारजी देसाई
उत्तर–(C)

13. अविश्वास प्रस्ताव के कारण सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा?
(A) मोरारजी देसाई (B) चौधरी चरण सिंह
(C) वी. पी. सिंह (D) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
उत्तर–(A)

14. निम्न में से किस प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान संसद का सामना नहीं किया?
(A) लालबहादुर शास्त्री (B) मोरारजी देसाई
(C) चौधरी चरण सिंह (D) चन्द्रशेखर
उत्तर–(C)

15. प्रथम गैर-काँग्रेसी प्रधानमंत्री बने–
(A) चन्द्रशेखर (B) चौधरी चरण सिंह
(C) आई. के गुजराल (D) मोरारजी देसाई
उत्तर–(D)

16. अब तक लोक सभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गये हैं?
(A) जवाहरलाल नेहरू (B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी (D) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर–(C)

17. ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया–
(A) जवाहरलाल नेहरू (B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी (D) मोरारजी देसाई
उत्तर–(A)

18. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के पहले ही त्यागपत्र देने वाले प्राधानमंत्री हैं–
(A) चौधरी चंरण सिंह (B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) उपर्युक्त दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर–(C)

19. प्रधानमंत्री पद पर किसी एक कार्यकाल के लिए सबसे कम समय के लिए कौन आसीन रहा?
(A) मोरारजी देसाई (B) चौधरी चरण सिंह
(C) वी. पी. सिंह (D) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर–(D)

20. किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विश्वास प्रस्ताव पर अब तक की सबसे लम्बी बहस लोकसभा में चली?
(A) वी. पी. सिंह (B) एच. डी. देवगौड़ा
(C) चन्द्रशेखर (D) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर–(D)


21. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? [RRB 2003]
(A) राष्ट्रपति (B) लोकसभाध्यक्ष
(C) राज्यसभा का सभापति (D) उपराष्ट्रपति
उत्तर–(A)

22. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं– [BPSC 1998]
(A) संसद का सदस्य नहीं (B) लोकसभा का सदस्य
(C) राज्यसभा का सदस्य (D) दोनों सदनों का सदस्य
उत्तर–(B)

23. भारत के प्रधानमंत्रियों का निम्नलिखित में से कौन कालानुक्रम सही है? [SSC 2011]
1. इंदिरा गांधी काम 2. जवाहर लाल नेहरू 3. मोरारजी देसाई 4. चौधरी चरण सिंह
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 1, 4
@ (C) 2, 1, 3, 4
(D) 3, 2, 4, 1
उत्तर–(C)

24. संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता होता है–[RRB 2003]
(A) उच्च सदन में बहुमत दल (B) निम्न सदन में बहुमत दल
(C) उच्च सदन में अल्पमत (D) निम्न सदन में अल्पमत
उत्तर–(B)

25. मंत्रिमंडल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? [RRB 2004]
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा (D) प्रधानमंत्री
उत्तर–(D)

26. भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए? [RRB 2004, Utt. Police SI 2009]
(A) 25 वर्ष (B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष (D) 40 वर्ष
उत्तर–(A)


यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंट अफेयर्स संबंधी प्रश्न उत्तर हिंदी में

27. भारत के प्रधानमंत्री– [RRB 2003]
(A) राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते हैं (B) राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाते हैं
(C) लोकसभा में बहुमत दल के नेता होते हैं (D) चुने नहीं जाते, बल्कि वंशागत होते हैं
उत्तर–(C)

28. प्रधानमंत्री कौन बनता है? [RRB 2004]
(A) लोकसभा में बहुमत दल का नेता
(B) सर्वाधिक उम्र का सांसद
(C) सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाला सांसद
(D) राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे
उत्तर–(A)

29. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो– [IAS 1997, RRB 2006]
(A) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
(B) वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे ए क
(C) वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं कि
(D) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा
उत्तर–(A)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
भारत का प्रधानमंत्री– [IAS 1996]
(A) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों में से अपने मंत्रियों का चयन करने के लिए स्वतंत्र है
(B) इस विषय में भारत के राष्ट्रपति के साथ उचित परामर्श करके अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन कर सकता है
(C) अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन करने में सीमित शक्तियाँ रखता है, क्योंकि स्वविवेक प्रयोग की शक्तियां भारत के राष्ट्रपति में निहित है
उत्तर–(A)

31. किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात् दोबारा पद संभाला था? [RRB 2005]
(A) जवाहरलाल नेहरु (B) लालबहादुर शास्त्री का
(C) इंदिरा गांधी का जी (D) मोरारजी देसाई
उत्तर–(C)

32. कांग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण ही त्यागपत्र देना पड़ा? [UPPCS 2004]
(A) चौधरी चरण सिंह को (B) चंद्रशेखर को एक बार
(C) एच. डी. देवगौड़ा को (D) उपर्युक्त सभी को
उत्तर–(D)

33. वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था? [SSC 2015]
(A) मोरारजी देसाई (B) श्रीमती इंदिरा गांधी
(C) चौधरी चरण सिंह (D) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर–(C)

34 संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है? [MPPSC 2006]
(A) संसद (B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति (D) नौकरशाही
उत्तर–(B)

35. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये– [SSC 2008]
(A) भाजपा (B) जनता पार्टी
(C) जनता दल (D) सजपा
उत्तर–(B)

36. निम्नलिखित में से भारत के कौन-से प्रधानमंत्री अविश्वास मत में पराजित हुए? [CDS 2016]
1 मोरारजी देसाई 2 विश्वनाथ प्रताप सिंह 3 एच. डी. देवगौड़ा 4 अटल बिहारी वाजपेयी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) 1, 2, 3 व 4
(B) 2, 3 व 4
(C) 1, 2 व 3
(D) 1 व 4
उत्तर–(B)

37. यदि भारत का प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य है, तो– [APFC/EPFO 2015]
(A) अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में वह अपने पक्ष में मत नहीं दे पाएगा
(B) उसे 6 महीनों के अंदर लोकसभा का सदस्य बनना होगा
(C) वह लोकसभा में बजट पर नहीं बोल सकेगा
(D) वह केवल राज्यसभा में ही वक्तव्य दे सकता है
उत्तर–(A)

38. वर्ष 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? [SSC 2019]
(A) राजीव गांधी (B) मोरारजी देसाई
(C) चरण सिंह (D) इंदिरा गांधी
उत्तर–(D)

39. प्रधानमंत्री कार्यालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं? [UPPCS 2019]
1. यह 1977 में अस्तित्व में आया।
2. इसका प्रधान कैबिनेट सचिव होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–
(A) केवल 2कार
(B) 1 आर ए
(C) केवल 1 पासवानी
(D) न तो 1 और न ही 2
उत्तर–(C)

40. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभाध्यक्ष (D) मुख्य न्यायाधीश (सुप्रीम कोर्ट)
उत्तर–(A)



Post a Comment

0 Comments