सरकारी नौकरी के सुनहरे मौके - आवेदन अभी करें

देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हम दैनिक अखबारों में प्रकाशित होने वाली सरकारी नौकरियों को यहां दे रहे है। आज प्रकाशित कुछ नौकरियों पर एक नजर–

साक्षात्कार के ज​रिये नियुक्ति : नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्योपैथी
कुल पद :
45
पद : फाइनेंस मैनेजर, लेक्चरर, प्रिंसिपल, रीडर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर व अन्य
शैक्षिक योग्यता : पदों के अनुसार निर्धारित
आयु सीमा : अधिकतम 40/65 वर्ष (पदानुसार)
साक्षात्कार तिथि : 14 और 15 सितंबर, 2016
वेबसाइट : neiah.nic.in
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पदों के अनुसार निर्धारित तिथि पर मांगे गए दस्तावेजों की मूल और छायाप्रतियों के साथ साक्षात्कार स्थल 'निदेशक कार्यालय, एनईआईएएच, सिटी सेंटर, मेघालय कैंपस, स्टेट हाउसिंग फाइनेंसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी, नानग्रिम हिल, बीथानी हॉस्पिटल, शिलांग-793003' पर समय से पहुंचे।
चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड
कुल पद :
45
पद : टेक्नीशियन (प्रोसेस)
शैक्षिक योग्यता : केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में डिग्री या केमिकल इंजीनियरिंग/केमिकल टेक्नोलॉजी (पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी सहित) में डिप्लोमा
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष
साक्षात्कार तिथि : 20 सितंबर, 2016
वेबसाइट : www.fact.co.in
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए नि:शुल्क।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
चयन प्रक्रिया : आवेदकों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मैनेजर के विभिन्न पद रिक्त : जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट
पद :
मैनेजर, चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर
शैक्षिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष (01 अगस्त, 2016 तक)
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2016
वेबसाइट : www.jnport.gov.in
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर 'मैनेजर (पी एंड आईआर), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, शेवा (Sheva), नवी मुंबई-400707' के पते पर भेजें।
चयन प्रक्रिया : चयन शैक्षिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

टेक्निकल असिस्टेंट के पद : ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
पद :
टेक्निकल असिस्टेंट
शैक्षिक योग्यता : संबंधित क्षेत्र में बीटेक या बीएससी या समकक्ष योग्यता के साथ एक वर्ष का अनुभव
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष
साक्षात्कार तिथि : 13 सितंबर, 2016
वेबसाइट : www.thsti.res.in
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निर्धारित साक्षात्कार तिथि पर मांगे गए दस्तावेजों की मूल और छायाप्रतियों के साथ साक्षात्कार स्थल 'टीएचएसटीआई, एनसीआर बॉयोटेक साइंस क्लस्टर, तीसरा माइलस्टोन, फरीदाबाद-गुड़गांव एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद-121001' पर समय से पहुंचे। उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा।
चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
Short URL : http://goo.gl/HFQrjG