सरकारी नौकरी 2016 | Update Government Jobs 2016

चाहे सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट, देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हम दैनिक अखबारों में प्रकाशित होने वाली सरकारी नौकरियों को यहां दे रहे है। आज प्रकाशित कुछ नौकरियों पर एक नजर–

10वीं पास के लिए 1,206 पद : सीमा सुरक्षा बल
कुल पद :
1,206
पद : कांस्टेबल (जीडी)
शैक्षिक योग्यता : मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आयु सीमा : 18 से 23 वर्ष (01 अगस्त, 2016 से मान्य)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 25 अगस्त, 2016
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 सितंबर, 2016
वेबसाइट : bsf.nic.in
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र और मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार संबंधित जिले के पीएसटी एंड पीईटी सेंटर पहुंचे।
चयन प्रक्रिया : आवेदकों का चयन शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

स्टाफ नर्स के पद रिक्त : राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, चंडीगढ़
कुल पद :
124
पद : स्टाफ नर्स
शैक्षिक योग्यता : जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग और स्टेट मेडिकल काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष (01 जनवरी, 2016 से मान्य)
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2016
ऑनलाइन आवेदन : gmch.gov.in
आवेदन शुल्क : एससी वर्ग के लिए 250 रुपये और अन्य वर्ग के लिए 500 रुपये।
ऐसे करें आवेदन : इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा।

इसरो में नौकरी का मौका : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
कुल पद :
22
पद : मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फीटर इत्यादि
शैक्षिक योग्यता : पदों के अनुसार अलग-अलग
आयु सीमा : 25/35 वर्ष (पदानुसार)
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2016
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 17 अगस्त, 2016
प्रिंटआउट पहुंचने की अंतिम तिथि : 26 अगस्त, 2016
ऑनलाइन आवेदन : www.isro.gov.in
आवेदन शुल्क : 250 रुपये एवं 100 रुपये (पदानुसार)
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार ​ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद आवेदन पत्र को दिए गए नियमानुसार चालान के साथ 'द एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रिक्रूटमेंट सेक्शन, इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरी पोस्ट, तिरुनेलवेली जिला, तामिलनाडु-627133' के पते पर भेज दें।

Short URL : http://goo.gl/v9VARf